रजत की माँ का दावा मेरा बेटा बिग बॉस का प्रधानमंत्री,गर्व है मुझे अपने बेटे पर !

Share it now

बिग बॉस 18 में इस समय फैमिली वीक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवालें आएं हुए हैं। घरवालों के आने बाद सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए हैं। तो वहीं घर के अंदर जाने से पहले सभी कंटेस्टेंट के घरवालों ने बाहर इंटरव्यू दिया है सोशल मीडिया पर लोगों को फिटनेस का ज्ञान देने वाले इन्फ्लुएंसर रजत दलाल सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 10 में शामिल हुए हैं. हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में हुए ‘फैमिली वीक’ में रजत दलाल की मां उनसे मिलने आई थीं. बेटे से मिलकर आने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इस बातचीत के दौरान रजत की मां ने कहा कि मेरा बेटा तो ऐसा है कि वो सब पर भारी है. बाकी कुछ भी हो. लेकिन मेरा बेटा बहुत अच्छा खेल रहा है. आप सिर्फ मेरी एक बात सुनो. अगर बिग बॉस इस शो का विनर जनता पर छोड़ दे, जैसे की हमारे देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इसका फैसला देश की जनता करती है. वैसे ही अगर बिग बॉस के विनर का फैसला भी देश की जनता करे, तो मेरा बेटा इस शो का प्रधानमंत्री बनेगा. क्योंकि बिग बॉस में मेरा बेटा फिलहाल सबसे आगे है. वो नंबर वन पर है और मुझे उस पर बहुत गर्व है

वही आपको बता दे की रजत की माँ ने रजत को तो खा ही की मेरा बेटा विनर होगा लेकिन उन्होंने साथ में विवियन का भी नाम भी लिया आइये जानते क्या है पूरी बात अपने बेटे के साथ रजत दलाल की मां विवियन डीसेना को ‘बिग बॉस’ के टॉप 2 में देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ सलमान खान रजत का हाथ पकड़कर बिग बॉस के मंच पर खड़े रहें, तो वो चाहती हैं कि उनके दूसरे हाथ में विवियन डीसेना का हाथ होना चाहिए. हालांकि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिग बॉस में फेयर वोटिंग हुई, तो उनके बेटे रजत दलाल ही कलर्स टीवी के इस शो के विनर बनेंगे.

 

बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की पत्नी गई हुई है, करणवीर मेहरा की बहन, शिल्पा शिरोड़कर की बेटी, श्रुतिका के पति तो वहीं अन्य कंटेस्टेंट की माँ Bigg Boss 18 में फैमिली वीक में गई हैं। तो वहीं घर में जाने के बाद सभई के घरवालों ने कमेंट किया है। उनको बाहर जो दिख रहा है उसके बारे में बताया है। आज के एपिसोड में चुम दरांग (Chum Darang) की माँ अपनी बेटी से मिलने आई हुई हैं। कल चुम दरांग शिल्पा शिरोड़कर की बेटी अनुष्का से पूछती हुई नजर आई कि उनका और करणवीर मेहरा का कंबल वाला क्या दिखा था।चुम दरांग की माँ Bigg Boss 18 में जब गई उससे पहले उनका एक इंटरव्यू लिया गया। जिसमें चुम दरांग की माँ से जब करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर चुम दरांग की माँ ने कहा कि- चुम का करणवीर के साथ ही नहीं अन्य लोगों के साथ भी रिश्ता अच्छा है। चुम वीक नहीं है और वो अपने गेम को अच्छे से खेल रही है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।आज Bigg Boss 18 में चुम दरांग की माँ जाकर चुम और करणवीर मेहरा के रिश्ते को लेकर क्या कमेंट करेंगी या अपनी बेटी को क्या समझाती हैं ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *