बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. बिग बॉस ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि इस हफ्ते किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जाएगा. बिग बॉस ने भी साफ-साफ कहा था कि एक कंटेस्टेंट पुराने सदस्यों में से होगा और एक घर में आई तीन नई वाइल्डकार्ड एंट्री में से होगा. इसके अलावा उन्होंने अदिति, यामिनी और ईडन को खुद को साबित करने को भी कहा था. इस घोषणा के बाद सभी को लगा था कि बेघर होने का फैसला वीकेंड का वार पर सुनाया जाएगा.लेकिन मिली जानकारी के अनुसार घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है. बिग बॉस 18 का पहला मिड इविक्शन होने जा रहा है. खबरों की मानें तो शो के मेकर्स ने टीआरपी का लेवल हाई करने के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लाने शुरू कर दिए
मिड इविक्शन में कटेगा पत्ता
खबरों की मानें तो ये मिड इविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्री के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा. कहा तो ये भी जा रहा है कि मिड इविक्शन में अदिति मिस्त्री का पत्ता कट जाएगा. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये कह पाना मुश्किल है.
आपको बता दे की दूसरी तरफ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार करणवीर मेहरा, विवियन डीसेा, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा और कशिश कपूर का नाम शामिल है. इन सभी में से भी किसी एक कंटेस्टेंट का सफर घर में खत्म हो जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इविक्शन की आंधी में किस-किस का पत्ता साफ हो जाएगा.
जीत गए रजत दलाल अरे अरे बिग बॉस ट्रॉफी नहीं भाई एक टास्क जीते है जी बिग बॉस घर में रजत और चाहत को रोमांटिक टास्क दिया गया जी हा आपको बता दे की रजत दलाल और चाहत पांडे ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रणबीर सिंह और आलिया भट्ट पर फिल्माए गए ‘तुम क्या मिले’ इस रोमांटिक गाने पर डांस किया और रजत दलाल को इस तरह से रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देख सभी घरवाले थोड़ी देर के लिए शॉक हो गए. उन्होंने इस परफॉर्मेंस के दौरान रजत की खूब हौसला अफजाई भी की. आखिर में चाहत पांडे को अपनी बाहों में उठाकर गोल-गोल घूमते हुए रजत ने अपना ये डांस परफॉर्मेंस पूरा किया और उनका ये परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद खुद करणवीर मेहरा ने भी तालियां बजाते हुए उनकी तारीफ की.
ईशा सिंह ने बनाया ‘विनर’
दोनों जोड़ियों की परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस ने शो की नई ‘टाइम गॉड’ ईशा सिंह को करणवीर मेहरा- ईडन रोज और रजत दलाल-चाहत पांडे की जोड़ी में से किसी एक को विनर बनाने का अधिकार दिया और ईशा ने रजत दलाल-चाहत पांडे की जोड़ी को इस अनोखे टास्क का विनर बना दिया