उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर चापड़ (धारदार हथियार) से हमला कर दिया गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है
जानकारी के अनुसार, जिस आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला किया, उसका नाम सलमान बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक की पहचान प्रियांशु गौतम के रूप में हुई है. सलमान ने प्रियांशु गौतम की की गर्दन पर जानलेवा हमला किया. प्रियांशु गंभीर रूप से घायल है, उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर सलमान ने प्रियांशु पर अचानक वार किया. इतना ही नहीं, उसने एक अन्य युवक को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दूसरा युवक भी घायल हुआ है. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है, क्योंकि यह दो समुदायों के बीच का मामला है.
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है, वहीं पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने मलीहाबाद थाने का दौरा किया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या फिर यह किसी विवाद का हिस्सा है. इलाके में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.