टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद फैंस केएल राहुल को इस हार का विलेन बना दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया के इस हार के कारण सिर्फ के एल राहुल ही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी है जिन्होंने इस मैच में ख़राब प्रदर्शन किया है लेकिन हार का पूरा जिम्मा के एल राहुल के ऊपर डाल दिया गया है। जहा राहुल के बाहर जाने से आलोचकों ने राहत की सांस ली। हालांकि उनके बाहर जाने से भारतीय बल्लेबाजी पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। पुणे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे।
आपको बता दे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले केएल राहुल को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई थी। पिछली कुछ पारियों में रन ना बनाना राहुल को इतना मंहगा प़ड़ा की उन पर संन्यास तक लेने का दवाब बनाया जाने लगा। नतीजन उन्हें पुणे टेस्ट से बाहर कर दिया गया | जी हा राहुल बने बलि का बकरा
वही आपको बता दे इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में अपने तीसरे सबसे कम स्कोर पर आल आउट हो गयी है. इंडिया मात्र 46 रनों पर ही सिमट गयी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 36 सालों के बाद उनके घर में कई मैच हराने में सफल हुई है। टीम इंडिया के इस मैच में हार की वजह मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन भी है।इन दोनों खिलाडियों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए पिछले एक दशक में सबसे बड़े मैच विनर रहे है। उनकी और जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को न सिर्फ एशिया में बल्कि विदेशों में भी टेस्ट मैच और सीरीज जीतने में अहम् भूमिका निभाई है।इस मैच में अश्विन का फेल होना ही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी है |
देखा जाये तो जिस तरह टीम मैनेजमेंट ने खराब प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर राहुल को टीम से ड्राप किया। तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्यों नहीं टीम से ड्रॉप किए गए। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताकर टेस्ट सीजन की शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली। पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत कुछ ऐसी ही है। वहीं रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश है। पिछली 7 पारियों रोहित 5, 6, 8, 23, 52, 2, 0 के साथ कुल 96 रन ही बनाए हैं। ऐसे में अगर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को ड्रॉप करने की प्रक्रिया है तो इस समय टीम इंडिया के हार के सबसे बड़े विलेन तो रोहित शर्मा के आंकड़े हैं। लेकिन गाज सिर्फ केएल राहुल पर गिरी है।