लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान डब्बे में मिला भ्रूण, वजह हैरान कर देगी !

Share it now

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक डब्बे में भ्रूण मिला है. बताया जाता है कि यह पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था. पार्सल में भ्रूण देखकर कार्गो कर्मचारी हैरान रह गए. साथ ही तत्काल कोरियर कराने आए एजेंट को भी हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद से सीआईएसएफ उससे पूछताछ कर रही है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि लखनऊ के दंपति ने आईवीएफ (IVF) करवाया था. भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था. कोरियर कंपनी को भ्रूण सड़क मार्ग से भेजना था. लेकिन गलती से कार्गो में भेज दिया गया |

मुंबई के लिए था पार्सल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब कूरियर एजेन्ट के जरिए सामान बुक करने के लिए आया था। इसके बाद स्टाफ उस सामान की जांच की तो उसमें प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर बच्चे का भ्रूण दिखा। इसके बाद जब कर्मचारियों ने उस पैकेट खोलकर देखा तो उसमें लगभग एक महीने का भ्रूण था। रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये भ्रूण परीक्षण के लिए IVF इंदिरा नगर ने भेजा था। जो रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई पहुंचना था। लेकिन कूरियर कंपनी की लापरवाही से ये पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *