वाइल्ड कार्ड एंट्री से गर्माया घर का माहौल , टॉप 1 पर खेल रहा घर का ये धुरन्धर !

Share it now

सलमान खान का शो बिग बॉस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। टाइम गॉड बने विवियन डीसेना को बड़ी पावर मिली है। बिग बॉस ने उन्हें आठ सदस्यों को नॉमिनेट करने की पावर दी है। विवियन भी अब खुलकर खेलते नजर आ रहे हैं। घर में अपने फेवरेट सदस्यों को छोड़ विवियन आठ लोगों को घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट करेंगे। शो अब थोड़ा इंटरेस्टिंग होता दिखाई दे रहा है। वहीं दर्शक भी अब शो को देखना पसंद कर रहे हैं।।विवियन को ये पावर इसलिए दी गई है क्योंकि वह घर के ‘टाइम ऑफ गॉड’ हैं। प्रोमो में दिखाया है कि जब बिग बॉस उन्हें पावर देते हैं तो घरवालों के होश उड़ जाते हैं। आइए आपको बताते हैं विवियन किन सदस्यों को नॉमिनेट करेंगे विवियन सबसे पहले श्रुतिका अर्जुन का नाम लेते दिखाई देते हैं। श्रुतिका फिलहाल जेल में बंद हैं। विवियन उनका नाम लेते हुए कहते हैं कि आप सीधे प्वाइंट टू प्वाइंट बात किया करें। वहीं दूसरी ओर विवियन ने करणवीर का नाम लिया और उन्हें भी घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया। वहीं श्रुतिका और करणवीर के बाद आरफीन खान, सारा आरफीन खान, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और चाहत पांडे को भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। वहीं आज रात यानी 4 नवंबर के एपिसोड में ये साफ हो जाएगा कि विवियन किन सदस्यों को नॉमिनेट करते हैं।

बिग बॉस 18 में उड़ीं नियमों की धज्जियां

बिग बॉस 18 के घर में एक बड़ा और अहम नियम तोड़ा गया है. इसके चलते बिग बॉस हाउस में बवाल होता हुआ देखने को मिल रहा है, जो चर्चा में आ गया है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, जिम एरिया के फर्श पर पोपट लिखा गया है, जबकि घर में लिखना साफ तौर पर मना है.

अपकमिंग एपिसोड में रजत जिम एरिया के पास फर्श पर ‘पोपट’ लिखा हुआ देखता और सभी घरवालों को बताता है. इसके बाद हर कोई अटकलें लगा रहा है कि ऐसा किसने किया होगा. वहीं उन्होंने श्रुतिका को यह भी बताया कि कल शीशे पर ‘पोपट’ लिखा हुआ था. इस पर विवियन कहता है कि लिखना घर के नियमों के खिलाफ है.

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल होता रहता हैसलमान खान के शो में कभी खाने के लिए झगड़ा हो रहा है तो कभी बाथरूम न साफ रखने के लिए। बिग बॉस ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लाडला घोषित कर दिया है, लेकिन इस वक्त जनता का लाडला कोई और ही बना हुआ है। ऑर्मेक्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम शेयर किए हैं, जो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। पहले नंबर पर विवियन डीसेना नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में जिनके नाम हैं, वह रजत दलाल, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा हैं। इस लिस्ट में टॉप पर रजत हैं और दूसरे नाम पर मधुबाला एक्टर। तीसरे नंबर पर चाहत, चौथे पर श्रुतिका और पांचवें पर अविनाश हैं।

वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस 18’ का गर्माया माहौल आपको बता दे की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है जी हा शो को और दिलचस्प बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुकी कशिश कपूर ने माहौल को और गर्म कर दिया है।
एमटीवी स्प्लिट्सविला में विवादों के लिए जानी जाने वाली कशिश कपूर अब वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में ‘बिग बॉस 18’ के घर में प्रवेश कर चुकी हैं। शो में प्रतियोगियों को दिखाए गए एवी में कशिश अपनी पसंद और नापसंद के बारे में काफी स्पष्ट थीं, वहीं, कशिश पहले दिन ही प्रतियोगी ईशा सिंह के साथ बहस में पड़ती दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *