शर्मा जी के बल्ले का नहीं चला जलवा,भारतीय फैंस ने लगाई इस खिलाड़ी की क्लास !

Share it now

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से कटक में तूफानी शतकीय पारी खेली, उससे लगा कि वह फॉर्म में लौट आए हैं और अब उनके बल्ले से शतकों की बरसात होगी। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले में हिटमैन से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस भिड़ंत में वह केवल 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा की इस फ्लॉप पारी ने भारतीय फैंस को खासा निराश किया, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 6 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। मार्क वुड ने उन्हें फिल साल्ट के हाथों आउट करवा इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। इसी के साथ रोहित शर्मा एक रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन चलते बने। कटक में 119 रनों की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज के अहमदाबाद में फ्लॉप प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया।

आपको बता दे की पिछले मैच में रोहित शर्मा की फ़ॉर्म देखने के बाद कहा जा रहा था कि वह तीसरे वनडे में भी अपने बल्ले का जलवा बिखेर सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और उनके हाथों से एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका भी निकल गया। दरअसल, अगर रोहित शर्मा इस मैच में 13 रन बना लेते तो वह वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाते। इस मामले में वह पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ देते। रोहित शर्मा की इस पारी से भारतीय फैंस काफी गुस्सा हुए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *