श्रुतिका के पति ने दी गेम खेलने की सलाह,अर्जुन की सीख से बिगड़ सकते हैं रिश्ते ?

Share it now

बिग बॉस के घर में रिश्तों का बनना और उनका बिगड़ा बेहद आम सी बात है. बिग बॉस 18 में फैमली वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के घरवाले उन्हें जीत की तरफ बढ़ने का हौसला देते हुए नजर आए. ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के फैमली मेंबर का यही कहना था कि अब फिनाले में महज 15 दिन बाकी हैं और आपको अपने गेम पर ध्यान देना चाहिए. विवियन डीसेना की पत्नी नौरान ने भी उनसे यही कहा था. अब श्रुतिका अर्जुन के पति अर्जुन ने भी उनसे यही कहा है. उनका साफ कहना है कि सारे रिश्तों को साइड रखकर पहले अपने लिए खेलो.

शो देखने वाले अब तक ये बात अच्छे से समझ चुके हैं कि इस सीजन में अगर किसी की दोस्ती सबसे अच्छी है तो वो चुम और श्रुतिका हैं. चुम और श्रुतिका एक-दूसरे के लिए काफी कुछ करते हैं. श्रुतिका ने ही चुम को टाइम गॉड भी बनाया है और उन्हें कई बार नॉमिनेशन टास्क के दौरान सेफ भी किया है. इतना ही नहीं श्रुतिका ने तो खुद को नॉमिनेट करके भी उन्हें बचाया है. अब जब फैमली वीक में श्रुतिका के पति घर में आए, तो उन्होंने पहले तो भागकर अपनी पत्नी को गले लगा लिया!

दोनों एक-दूसरे को देखकर काफी इमोशनल नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अर्जुन अपनी वाइफ श्रुतिका को गेम की अहमियत समझाते हुए नजर आ रहे हैं. वो उन्हें समझा रहे हैं कि पहले अपने लिए खेलो. दूसरों को बोलो कि मैं तुम्हें पसंद करती हूं लेकिन पहले मैं अपने लिए खेलूंगी. अर्जुन कहते हैं कि अब ये कुछ मत सोचो..बहुत हो गया. अब आखिरी 15 दिन बचे हैं आपके लिए..आप इस घर में इंजॉय करो. लड़ना है लड़ो…एंटरटेन करो…रिश्तों के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. साफ कहो कि अगर कोई टास्क होगा मैं सिर्फ अपने लिए खेलूंगी.

अर्जुन आगे कहते हैं कि साफ कह दो सबसे कि मैं तुम्हें या तुम्हें सपोर्ट नहीं करूंगी. ये आखिरी 15 दिन ट्राफी के लिए हैं. मैं ट्रॉफी के लिए खेलूंगी. ट्रॉफी मैं किसी के साथ शेयर नहीं करूंगी. दोस्ती मायने रखती है, लेकिन गेम और टास्क में मैं अपने लिए खेलूंगी. इस क्लिप को देखने के बाद हर कोई इसी बात का अंदाजा लगा रहा है कि इन बातों का असर कहीं श्रुतिका और चुन की दोस्ती पर न पड़ जाए. क्योंकि इन दोनों को हमेशा एक-दूसरे के लिए खेलते हुए देखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *