बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं, दर्शको ने तो उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हुए थे, जिसकी वजह से इस हफ्ते घर में ज्यादा बहसबाजी नहीं हुई। हालांकि वीकेंड के वॉर (Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान घरवालों की फिर क्लास लगाएंगे। वहीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी विवियन डिसेना पर भड़ास निकालते दिखाईं देंगीबिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है , जो बेहद दिलचस्प है, प्रोमो देख अब दर्शकों को इंतजार है आज के वीकेंड के वॉर एपिसोड का। हर वीकेंड के वॉर एपिसोड की तरह ही इस वीकेंड के वॉर एपिसोड में घर में एक खास मेहमान आने वाला है, जी हां! वह कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी हैं। काम्या पंजाबी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाईं देंगी। स्टेज पर काम्या विवियन पर जमकर भड़कती हुई कहती है की “क्या किया विवियन, इतने सालों से बुला रहे थे, नहीं आ रहा था, इस साल भी नहीं आता। विवियन फुस्स, एकदम ठंडा। मैं बहुत disappointed हूं। इनके शोज में लीड किया है तुमने, लेकिन इस घर में नहीं बन पाया लीडर। वही सलमान ने भी कहा विवियन बीएस विवियन विवियन ही करा करता था गेम ओवर भाई गेम ओवर !
बिग बॉस 18 में जहाँ कुछ कंटेस्टेंट की दुश्मनी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट की दोस्ती या यू कहें की उनकी प्रेम कहानी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। लेकिन कंटेस्टेंट ये मानने को तैयार ही नहीं है कि वो एक-दूसरे को पसंद करते हैं। वो बस अभी यही कह रहे हैं कि एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इन्हीं में से एक रिश्ता है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का जोकि इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है शालिन भनोट जिनका नाम इस समय लगातार Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट और उनकी को-स्टार ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ जुड़ता हुआ नजर आ रहा है अब जाकर इसपर शालीन ने भी चुप्पी तोड़ी है जी हां पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर क्लेयर चिट मांगी जब ईशा और उनके बाहर दोस्त शालीन का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर ईशा ने कहा था की वो मेरा सिर्फ दोस्त है और कुछ नहीं है ! लेकिन आपको बता दे की अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और बताया जा रहा की ये वीडियो खुद शालीन भनोट ने वायरल किया अब Shalin Bhanot ने वीडियो बनाकर अपने और ईशा सिंह के रिश्ते पर बात की है। शालिन ने कहा कि मुझे बहुत से मैसेज आ रहे हैं, आप मेरे बारे में बात कर रहे हैमुझे बहुत अच्छा लगता है। लेकिन मेरा नाम लेकर एक लड़की को बदनाम कर रहे हैं मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। प्लीज एक लड़की की रिस्पेक्ट का ख्याल रखिए। और प्लीज बंध कीजिये ये सारी चीज़े बात करते है है नॉमिनेशन की तो बिग बॉस के 13वें हफ्ते में कुल 7 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इनमें से किसी एक सदस्य का सफर वीकेंड का वार में खत्म होने जा रहा है।
कशिश कपूर का एलिमिनेशन हो गया है। इस एविक्शन से घरवालों के साथ ही फैंस को काफी शॉक लग सकता है। क्योंकि जनता के वोट और शो में कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से माना जा रहा था कि इस हफ्ते ईशा बेघर हो सकती हैं।