बिग बॉस 18 में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें सलमान खान ने 4 कंटेस्टेंट्स को एक्सपोज किया है। भाईजान ने एक कंटेस्टेंट के तो प्यार का पर्दाफाश तक कर दिया। सलमान खान अविनाश और कशिश के मुद्दे से लेकर करण और सारा की लड़ाई तक के मुद्दों को उठाते नजर आए। आइए आपको भी बताते हैं भाईजान ने किस-किस सदस्य को एक्सपोज किया है?बीते दिनों शो में कशिश और अविनाश के बीच बहस देखने को मिली। सलमान खान ने ये मुद्दा वीकेंड का वार में उठाया। वहीं भाईजान ने कशिश को एक्सपोज कर दिया।
सलमान के चंगुल से नहीं बच पाई ईशा सिंह जी हा सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप पर भी सवाल करते दिखे। सलमान ने कहा कि ईशा आपने शिल्पा को कहा था कि बाहर आपका बॉयफ्रेंड है। इस पर ईशा इनकार कर देती है। वहीं सलमान कहते हैं कि बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लॉज फ्रेंड होगा। इस पर ईशा शर्म से लाल हो जाती हैं। वहीं इशारों-इशारों में सलमान खान ने बता दिया कि ईशा का बाहर बॉयफ्रेंड है और वो और कोई नहीं बल्कि शालीन भनोट हैं। हालांकि इस पर ईशा ने अभी तक कोई हामी नहीं भरी है। वही साथ ही सलमान ने अविनाश को भी आड़े हाथ लिया सलमान खान ने अविनाश मिश्रा को खिलौना तक कह दिया। सलमान ने ईशा को कहा कि अविनाश उनके लिए खिलौना बन गया है जब मर्जी चाभी लगाओ वो आपके लिए नाचेगा और ताली बजाएगा
सलमानईशा सिंह से पूछते हैं कि बिग बॉस 18 में आने से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा फिर शर्माने लगती हैं और सलमान भी हंसने लगते हैं। ये सब सुनकर घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं ईशा ने घर में अविनाश के साथ रिलेशन सिर्फ शो के लिए बनाया है। सलमान खान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वो ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड पर हिंट दे रहे हैं। शालीन के नाम से यही समझ आ रहा है कि एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि यही हैं।शालीन भनोट के साथ ईशा के डेटिंग की खबरें कई बार आ चुकी हैं।
आपको बता दे की सारा आरफीन घर में कई बार आपा खोती देखि गई है अब ऐसा फिर से बीते एपिसोड में देखने को मिला है सारा अरफीन खान ने घर में बवाल खड़ा किया। बिग बॉस ने टाइम गॉड टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बनाए रेसकोर्स पर चलने का निर्देश दिया था। यह भी कहा था कि जो भी इस रेसट्रैक से बाहर निकला या फिसला, तो वह टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर हो जाएगा। संचालक श्रुतिका ने जब सारा को बाहर किया तो वह बौखला गईं। उन्होंने अविनाश और चुम पर अटैक किया। बचाव में करण आए तो सारा गिर पड़ीं, पर उन्होंने करण पर धक्का देने का आरोप लगाया। इसी पर खूब बवाल मच गया।