भारत और पाकिस्तान दोनों में जब भी मैच होता है दोनों तरफ की लोगों के दिल में एक अलग ही जज्बात देखने को मिलता है लेकिन इस बार चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर चाहे भारत हो चाहे पाकिस्तान दोनों तरफ के खिलाड़ियों का प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ शीर्ष टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबला सबसे बड़ा आकर्षण होगा.जी हां भारत-पाकिस्तान के ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले महामुकाबले के लिए सिर्फ भारत-पाक ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेकरार हैं. भारत और पाकिस्तान दुबई में 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे. इस महामुकाबले में अब एक सप्ताह का समय भी नहीं रह गया है. भारत-पाक मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भी जोश हाई रहता है. हाल ही में पाकिस्तानी उपकप्तान सलमान अली आगा ने भी भारत-पाक मैच और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की. उनसे सवाल किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी या फिर भारत से मैच, दोनों में से क्या जीतना ज्यादा अहम है? तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का नाम लिया.
23 फरवरी को होगी टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में पाकिस्तान और भारतीय टीम को रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर महामुकाबला होगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि आईसीसी इवेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराने से ज्यादा महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है। उन्होंने टूर्नामेंट जीतने की पाकिस्तान की क्षमता पर भी भरोसा जताया है।
फरवरी से होगा आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। सलमान ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल बहुत अलग रहता है। जैसा कि वे कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल है। लेकिन बात यह है कि यह सिर्फ एक खेल है, इसलिए उस एक खेल को जीतने के बजाय चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अधिक महत्वपूर्ण है।”
अगर हम इंडिया से हारते हैं…’
हाल ही में सलमान अली आगा पीसीबी पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उनसे पूछा गया था कि उनके लिए क्या बड़ी उपलब्धि होगी टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हराना या फिर इस टूर्नामेंट को जीतना? इस पर पाकिस्तान के उपकप्तान ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का मैच बड़ा होता है. अगर हम भारत को हरा देते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है. अगर हम भारत से हार जाते हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी उठाते हैं तो ये एक बड़ी उपलब्धि होगी’.
लाहौर में ट्रॉफी उठाना सपना सच होने जैसा होगा
आपको बता दे सलमान को भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में जीतने की ताकत है’. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि लाहौर में ट्रॉफी उठाना उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा. क्योंकि सलमान लाहौर के ही रहने वाले हैं. यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो मैच दुबई में होगा नहीं तो लाहौर में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. सलमान को उम्मीद है कि पाकिस्तानी टीम लाहौर में 9 मार्च को फाइनल खेलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन भी बनेगी.
तो वही सलमान ने आगे कहा, ”अगर वह जीत जाते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतते तो कोई फायदा तो है नहीं. अगर वह, अल्लाह न करे, मैच हार भी जाते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीतते हैं, तो मेरे ख्याल से मेरे लिए वह सबसे बड़ी चीज है.” चैंपियंस ट्रॉफी में दूरी तय करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सलमान ने यह भी कहा कि उनका इरादा भारत के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और अपनी टीम की मदद करना है. सलमान ने आगे कहा, ”लेकिन हम सभी भारत के खिलाफ जीतना चाहते हैं और हम इसे जीतने की कोशिश करेंगे. मैं भी उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा.”