भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सिडनी टेस्ट के साथ खत्म हो गया. इसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली 7 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरेंगे. वहीं बाकी के खिलाड़ी बाद में भारत लौटेंगे. अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले विराट एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया छोड़ रहे हैं. हालांकि समय पर टिकट उपलब्ध हो जाते तो टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी अब तक भारत आ सकते थे
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे विराट कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए विराट सबसे पहले 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. जबकि बाकी खिलाड़ी बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे. विराट लगभग दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में हैं. वे लंबे इंतजार के बाद अपने देश लौट रहे हैं. हालांकि यह देखना होगा कि वे भारत आते हैं या फिर लंदन जाएंगे. क्योंकि विराट अपनी फैमिली के साथ लंदन में भी रहते हैं. बीच में उनके बचपन के क्रिकेट कोच ने खुलासा किया था कि विराट लंदन में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बाकी खिलाड़ी 8 जनवरी को भरेंगे उड़न
रिपोर्ट में बताया गया कि जहां विराट 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से निकलेंगे तो वहीं बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को कुछ घंटों का इंतजार और करना पड़ेगा. 8 जनवरी की सुबह अन्य भारतीय खिलाड़ी भी भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अन्य सभी खिलाड़ी पहले से तय समय के अनुसार ही इंडिया लौट रहे हैं.
टीम इंडिया को नहीं मिल रही थी टिकट
इससे पहले खबरे आई थी कि, ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को टिकट्स नहीं मिल रहे थे. ऐसा सिडनी टेस्ट जल्दी खत्म होने के चलता हुआ था. सिडनी टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक था. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों को 8 जनवरी को भारत के लिए उड़ान भरना था. हालांकि सिडनी टेस्ट के तीसरे ही दिन खत्म होने के बाद खिलाड़ी जल्द अपने देश आना चाहते थे. लेकिन टिकट्स उपलब्ध नहीं हो पाए. ऐसे में अब उन्हें 8 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया से रवाना होना होगा.