सुनील गावस्कर के निशाने पर आये ये दो धुरन्दर, जमकर लगाई फटकार

Share it now

सुनील गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को उनकी एग्रेसिव बल्लेबाजी के चलते आउट होने के कारण मूर्ख कहा था. उन्होंने मैच हारने के बाद जमकर उनकी क्लास लगाई थी. पंत के बाद सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने अब दो भारतीय बल्लेबाजों को निशाने पर लिया है. दरअसल, सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में काफी तेजी से रन बटोरते हुए दिखे. टीम इंडिया एक वक्त 6 रन प्रति ओवर के हिसाब रन बना रही थी. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन वो जल्दी ही आउट हो गए, जिसका नतीजा हुआ कि एक बार फिर भारतीट टीम ने गुच्छे में विकेट गंवा दिए. इसे देखकर गावस्कर नाराज हो गए और उन्होंने दोनों ओपनर्स की क्लास लगा दी.

गावस्कर ने क्या कहा?
सुनील गावस्कर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद मुकाबाले की एनालिसिस की. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया तेजी से रन बनाने के चक्कर में चक्कर में विकेट गंवाते देख कहा कि ‘आपको तेज खेलने की जरूरत क्या है? आज तो सिर्फ दूसरा ही दिन है. कहां की जल्दबाजी है? इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं था लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जल्दबाजी करें. अगर मैच अटका तो यही जल्दबाजी उसकी वजह होगी.’ भारत ने दूसरी पारी के दौरान 7.2 ओवर में 42 रन बना लिए थे. इसके बाद यशस्वी जायसवाल 35 गेंद में 22 रन बनाकर बोलैंड का शिकार हो गए.

वहीं अगले 5 रन के बाद केएल राहुल 20 गेंद में 13 बनाकर चलते बने. उनका विकेट भी बोलैंड ने ही लिया. फिर भारतीय टीम ने 59 पर तीसरा और 78 रन पर चौथा विकेट भी गंवा दिया. गिल 15 गेंद में 13 रन और कोहली 12 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने. दूसरी ओर पिछले मुकाबले में गावस्कर की डांट सुनने वाले पंत ने एक बार फिर अपना पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और 33 गेंद में 61 रन ठोक दिए. हालांकि, वो भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में ऑफ साउड की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.

रोमांचक हुआ सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट फिलहाल बहुत ही रोमांचक मोड़ पर है. अभी दो दिन ही हुए हैं और 26 विकेट गिर चुके हैं. साथ ही मुकाबले की तीसरी पारी शुरू हो गई है और अब ऐसा लग रहा है कि तीसरे दिन मैच का नतीजा आ जाएगा. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उसकी कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन बना सकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *