सूफ़ी संत रामचंद्र लाला जी महाराज के 150वें जन्मोत्सव पर जारी होगा सिक्का, फर्रुखाबाद में खुशी

Share it now

कायमगंजफहमी खान
सूफ़ी संत महात्मा रामचंद्र लाला जी महाराज के 150वें जन्मोत्सव पर केंद्र सरकार 150 रूपये का स्मारक सिक्का जारी करेगीं। इसकी जानकारी पर जनपद भर में महात्मा रामचंद्र जी महाराज के अनुयाईयों में खुशी की लहर देखी गई।
वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है।

सूफ़ी महात्मा की समाधि फतेहगढ़ नवादिया में है

कायमगंज।सूफ़ी महात्मा रामचंद्र लाला जी महाराज की समाधि फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ नवादिया में है। लाला रामचंद्र जी के गुरु सूफ़ी मौलाना शाह फज़ल अहमद खां रायपुरी जो नक्शबंदी सिलासिल के एक बढें शायक़ रहे हैं जिनकी दरगाह समाधि कायमगंज के गांव रायपुर में है। दरगाह सामाधि की देखरेख करने वाले शाह हुसैन ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 25 अक्तूबर को गज़ट अधिसूचना जारी की है

महात्मा रामचंद्र जी के करीब 160 देशों में हैं अनुयायी

कायमगंज।

शाह हुसैन ने बताया महात्मा रामचंद्र जी के लगभग 160 देशों में अनुयायी हैं, सिक्का जारी होने कि अधिसूचना से हम लोग बहुत ही खुश हैं और भारत सरकार के आभारी हैं। यह 150 रुपये का सिक्का सूफ़ी महात्मा रामचंद्र जी महाराज के जन्मोत्सव 2 फरवरी को जारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *