11 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर रिलीस हुई ‘ये जवानी है दीवानी’ पहले दिन मचाया तूफ़ान !

Share it now

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी इनके चाहने वालों को खूब भाती है. बीते कुछ वक्त में कई पुरानी फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज किया गया है. ऐसे में एक बार फिर से 11 साल बाद रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी फिर से थिएटर पर उतार दिया गया है. इस फिल्म ने री-रिलीज के दौरान एडवांस बुकिंग में हजारों टिकट बेचे हैं. वहीं पहले दिन ‘ये जवानी है दीवानी’ ने शानदार कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है.

साल 2013 में पहली बार ‘ये जवानी है दीवानी’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को रणबीर के जिगरी दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. 11 साल पहले भी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. नैना और बनी की कहानी जनता के दिलों को छू गई थी. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक को सभी का प्यार मिला था. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘ये जवानी है दीवानी’ ने री-रिलीज से पहले 65 हजार एडवांस टिकट की सेल की थी.

री-रिलीज के पहले दिन YJHD ने कमाए इतने करोड़
री-रिलीज के पहले दिन ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 1.20 करोड़ का बिजनेस किया है. इन आंकड़ों को बेहद शानदार माना जा रहा है. री-रिलीज हुई सभी फिल्मों के मुकाबले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. ये एक शानदार ओपनिंग मानी जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हफ्ते के अंत तक ‘ये जवानी है दीवानी’ अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेगी.

पिछले साल भी रिलीज की गई थी YJHD
‘ये जवानी है दीवानी’ जब साल 2013 में रिलीज हुई थी तक इसने भारत में नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ का किया था. उस वक्त दीपिका-रणबीर की ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब री-रिलीज के बाद ये भी उम्मीद की जा रही है कि अगर फिल्म इसी तरह से कमाई करती रही तो ‘ये जवानी है दीवानी’ 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है. बता दें, साल 2024 में भी इस फिल्म को कुछ समय के लिए रिलीज किया गया था. तब इस फिल्म ने 75 लाख का नेट कलेक्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *