24 घंटे सिक्योरिटी और गार्डस के होते हुए कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला?अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान !

Share it now

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हमला हुआ है. एक अनजान शख्स ने चाकू से उनपर 6 वार किए, जिसमें से 2 गहरे थे. उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ के घर काम करने वाले 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. सिक्योरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ हो रही है. कई कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए गए हैं.इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर अनजान शख्स घर में घुसा कैसे. सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर टाइट सिक्योरिटी रहती है. दो शिफ्ट में गार्ड्स सैफ के घर की चौकीदारी करते हैं. सैफ अपने बच्चों और परिवार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं. इसलिए उन्होंने बिल्डिंग के गार्ड्स के अलावा अपने पर्सनल गार्ड्स भी हायर किए हुए हैं.इन सब चीज़े होने बाद भी इतनी बड़ी चूक एक बहुत बड़ा सवाल है

हमलावर कौन था, कहां से आया था और हमले का मकसद क्या था, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है. क्या वो चोर था या कोई और. उसका मकसद क्या सिर्फ चोरी था. क्या उसे किसी ने टारगेट दिया था. इन सवालों के जवाब तलाशने में क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है.सवाल ये उठा रहा की आखिर इतने बड़े एक्टर होकर भी कोई सेकुरिटी नहीं आखिर एक अनजान शख्स घर में घुसा कैंसे क्या किसी की पहले से प्लानिंग थी या कुछ और ये एक बहुत बड़ा सवाल है ! बताया जा रहा की शख्स सैफ की मेड से बहस कर रहा था सैफ के साथ नौकरानी पर भी अज्ञात शख्स ने हमला किया है. हमले में उसका हाथ जख्मी हो गया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को नौकरानी के रोल को लेकर संदेह है. क्या नौकरानी ने चोर की एंट्री कराई थी. क्या पहले से ही नौकरानी को पता था इस शख्स के बारे मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद नौकरानी का बयान दर्ज किया जाएगा. खैर आपको बता दे घटना पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था

उधर, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई की सुरक्षा पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई प्रोफाइल कोशिश देखी गई. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह दर्शाता है कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का प्रयास किया गया है.एक तरफ ये भी कहा जा रहा है की बाबा सिद्दीकी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है. सलमान बुलेट प्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं. अब ये सैफ अली खान. सभी बांद्रा में है. ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां मशहूर हस्तियों की संख्या सबसे अधिक है, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *