5 साल में सिर्फ दो शतक फिर भी मिले रहे मौके , पूर्फ क्रिकेटर के बाद आखिर इस बड़े प्लेयर को क्यों गई चुभ ?

Share it now

न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद शुरु हुए टेस्ट सीजन के पहले मुकाबले से ही कोहली का बल्ला शांत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।

बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ इसी तरह का था। विराट की फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम Team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) में अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा-
क्या विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट फॉर्म चिंता का विषय है? उन्होंने पिछले पांच सालों में केवल दो शतक बनाए हैं। अगर आप पिछले पांच सालों के उनके नंबर देखें तो यह चिंता का विषय है और वह इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले के हैं। उन्होंने 2020 में केवल छह पारियां खेलीं और उनका औसत 19 का रहा। उन्होंने 2021 में 19 पारियां खेलीं, लेकिन उनका औसत 28 का रहा और कोई शतक नहीं लगा।’

2024 में निराशाजनक रहा प्रदर्शन

मौजूदा साल की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कुछ बड़ी पारियां खेलने के बाद भी उनकी क्षमता के अनुसार नहीं रहा है। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,
2022 में उन्होंने 11 पारियां खेलीं, फिर से 26 की औसत, जिसमें कोई शतक नहीं था। उन्होंने 2023 में निश्चित रूप से दो शतक बनाए और औसत 55 हो गया, लेकिन यह भी याद रखें कि एक शतक अहमदाबाद की सपाट पिच पर ड्रा हुए मैच में आया था। आप इसे बहुत अधिक रेट नहीं करेंगे। इस साल भी वह 8 पारियों में 32 की औसत से खेल रहे थे और अब यह टेस्ट मैच भी बीत चुका है।’

2020 के बाद गिरा टेस्ट औसत

साल 2019 में कोहली की टेस्ट औसत 54.97 की थी। लेकिन 2020 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म लगातार गिरती चली गई। जिसके चलते 2020 के बाद उनका औसत 48.48 का रह गया। पिछले 5 सालों में उन्होंने 33 मैचों में 33.01 की औसत से सिर्फ 1816 रन बनाए हैं। वहीं 2024 में खेली गई 9 टेस्ट पारियों में उनके नाम 28.50 की औसत से 228 रन ही दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *