सलमान खान के रियलिटी शो अब एक के बाद मसालेदार अपडेट्स दर्शकों के साथ शेयर कर रहा है। शो को शुरू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं। कई घरवालों ने तकरार से प्यार तक का सफर पार कर लिया है तो वहीं कई अपनी बनी बनाई दोस्ती को भूल जानी दुश्मन बन बैठे हैं। ये तो तय है कि इन सब से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। घरवालों के बदलते रिश्तों में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने घर में कुछ लोगों को भेजा है।
हालिया प्रोमों में घर के अंदर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप पहुंचे नजर आये । उनकी एंट्री से इतना तो तय है कि घरवालों से कन्फेशन रूम में तीखे सवाल हुए अनुराग कश्यप को शिल्पा और विवियन से कुछ सवाल करते देखा जाता है। जिसके बाद दोनों ही कंटेस्टेंट इमोशनल हो जाते हैं।
शिल्पा से बात करने के बाद प्रोमों में देखा गया कि अनुराग शो के लाडले विवियन से बात करते हैं। डायरेक्टर विवियन से पूछते हैं कि क्या उन पर इस बात का प्रेशर है कि उनकी बेटियां शो देख रही हैं और अपने पापा के बारे में क्या सोचती होंगी? इसके जवाब में टीवी एक्टर कहते हैं, ‘मैं अपनी लाइफ में करीब 98% टाइम मिसजज किया गया हूं। जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं, तो यही सोचते हैं कि ये आदमी खराब है।’
वही घर में लल्लनटॉप के पत्रकार सौरभ द्विवेदी के सामने करण वीर मेहरा बैठे हुए हैं। उनसे पूछा जाता है कि जिंदगी में सबकुछ अनफेयर हुआ है? इस पर करण जवाब देते हैं, ’21 साल। यहां पहुंचते-पहुंचते काफी टाइम लग गया।’ वो आगे बोलते हैं, ‘तकलीफ इस बात की होती है कि दो लोगों की जिंदगी में नहीं रहता तो सही रहता।’ इस पर सौरभ पूछते हैं कि क्या वो अपनी एक्स वाइफ के बारे में बात कर रहे हैं? इस पर कहते हैं, ‘जी।
आपको बता दे की आजतक की वरिष्ठ पत्रकार श्वेता सिंह भी बिग बॉस घर में नजर आई स्वेता ने अविनाश के निजी जीवन के बारे में अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा, “सोशल मीडिया पर बहुत चल रहा है आपका एक लड़की के साथ नाम।” उन्होंने आगे उनसे ईशा सिंह के लिए उनकी भावनाओं के बारे में पूछताछ की, जिससे घरवालों और दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई। अविनाश सवालों की लाइन से अचंभित दिखे लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा। जबकि उन्हें अक्सर घर में ईशा के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हुए देखा गया है, उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी भी रोमांटिक संबंध को संबोधित नहीं किया है। अविनाश कहते हैं, “ऐसा कुछ नहीं है, ईशा बस मेरी दोस्त है और मैं उसे एक दोस्त के रूप में पसंद करता हूँ।”