यूपी की राजनीती में इस वक़्त बवाल मचा हुआ है… लेकिन उससे ज्यादा बवाल डीएनए शब्द को लेकर मचा हुआ है.. सबसे पहले आपको बता दे डीएनए होता क्या है.. दरअसल डीएनए का फुल फॉर्म डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड है.. (DNA) का काम जीव के विकास, प्रजनन, और जीवित रहने के लिए ज़रूरी निर्देशों को रखना है. डीएनए, शरीर की कोशिकाओं में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है… अब आपको बताते हैं यूपी में डीएनए को लेकर बवाल क्यों मचा हुआ है.. जिसको लेकर अखिलेश और योगी भिड़ गए…. जी हाँ इस भिड़ंत की शुरुवात सीएम योगी के उस भाषण से होती है जिनमे सम्भल हिंसा का जिक्र करते हुए वो डीएनए का जिक्र करते हैं..
अब इसी डीएनए वाले बयान पर अखिलेसझ यादव ने योगी को तगड़ा जवाब दिया है… अखिलेश ने योगी को अपना डीएनए टेस्ट कराने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं, आप डीएनए की बात न किया करें. डीएनए की बात मुख्यमंत्री जी को शोभा नहीं देती है. भगवा पहन कर के, योगी हो कर के इस तरह की बात आपको शोभा नहीं देती है. अगर ऐसी बात है तो मैं भी अपना डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं और आप भी अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार रहिए.
एक तरफ सीएम योगी डीएनए की बात कर रहे हैं, लेकिन इन सब बयानबाज़ी के बीच हमारे प्रदेश में महंगाई, स्वस्थ, रोजगार, जैसे अहम् मुइद्दे दबे जा रहे हैं इन पर बयान बाज़ी कब होगी ? ये अपने आप में बड़ा सवाल है..