नज़ारा संसद के बाहर का जहां बीजेपी की महिला सांसदों ने बाहर निकली प्रियंका को चारों तरफ से घेर लिया और पहले से तय सियासी चक्रव्यूह में फांसने के लिए बीजेपी की महिला सांसदों ने जय श्रीराम बोलना शुरू कर दिया लेकिन मोदी टीम की ये महिला सांसद शायद ये भूल गई थी कि सियासत जिसको विरासत में मिली हो उसको दांव देने का हुनर सीखने के लिए उन्हें संघ की और क्लासेस लेनी पड़ेगी महिला सांसदों के जय श्रीराम के नारे पर प्रियंका ने जो कहा पहले जरा आपको सुना देते है….
सुना आपने जय श्री राम पर प्रियंका का जय सिया राम….जय सियाराम राम सुनते ही बीजेपी की महिला सांसदों के मुंह पर ताला लग गया सभी एक दूसरे की तरफ देखने लगी क्योकि उनको अंदाज़ा भी नही था कि मोदी शाह की जिस पाठशाला में उन्होंने शिक्षा ली है वो पाठशाला जिस यूनिवर्सिटी का अंग है प्रियंका उसकी कुलपति निकलेगी….यही नही प्रियंका ने महिला सांसदों को ये भी समझाया कि हम महिलाएं है इश्लिये सीताजी को बिल्कुल भी मत भूलिए और जय सियाराम कहना शुरू कर दीजिए…..आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास कुछ ऐसा ही हाल लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने अपना मुंह लेकर खड़ी रही और प्रियंका गांधी आगे बढ़ गई।