सलमान खान का विवादों में रहने वाला शो बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, डबल इविक्शन और टाइम गॉड दिखाकर मेकर्स दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इन सब तरीकों से मेकर्स को टीआरपी में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और एडीन रोज से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं।बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट एडीन रोज और करणवीर मेहरा का यह वीडियो सुर्खियों में हैं, जिसमें झगड़ा करते-करते दोनों एक दूजे को किस कर बैठते हैं। ये वीडियो तब का है जब एडीन नॉमिनेशन टास्क में करण को नॉमिनेट कर रही थीं। इस दौरान एडीन और करणवीर की काफी भयंकर लड़ाई हुई थी, ऐसे में दोनों ने काफी पास आकर एक-दूजे पर आरोप लगाए थे। लेकिन बता दें, असलियत में यह वीडियो फेक है, यानी आम बोलचाल की भाषा में इसे डीपफेक वीडियो कहते हैं
आपको बता दे की घर में हर हफ्ते टाइम गॉड को लेकर जंग छिड़ती है वही हर सदस्य शो को हाई लेवल पर ले जा रह है और रजत जो हर लड़ाई का किस्सा रहते है बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रजत दलाल की बाकी के घरवालों से कितनी भयंकर लड़ाई हो रही है। टाइम गॉड बनने के लिए चारों दावेदार श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और रजत दलाल टास्क करते दिख रहें हैं, सभी हाथ में पानी से भरा एक बर्तन लिए हुए हैं और पानी गिरने से बचा रहें हैं, लेकिन रजत तेजी से दौड़ते हुए आते हैं पहले श्रुतिका, फिर चुम और फिर अंत में अविनाश मिश्रा को धक्का देकर उनका भी पानी गिरा देते हैं,इसी के बाद रजत दलाल की पूरे घरवालों से लड़ाई शुरू हो जाती है।
बिग बॉस 18 जबसे शुरू हुआ है तबसे अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का क्लोज बॉन्ड बना हुआ है। शो में दोनों का करीब बॉन्ड देखकर दर्शकों को लगता है कि दोनों शायद एक-दूसरे से प्यार करते हैं वही अब ईशा ने अपनी फेवरेट जैकेट भी अविनाश को देदी है जी है दसरसल बीते एपिसोड में अविनाश का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है। ईशा फिर अविनाश के पास जाती हैं और उन्हें अपनी जैकेट देती हैं। वह बोलती हैं, मैं इमोशनली कनेक्ट हूं, लेकिन इस घर में जो मुझे घर जैसा लगता है वो तुम हो इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और ईशा फिर कहती हैं कि में बहुत खुश हूं और बिग बॉस की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी कि मुझे तू मिला।