अभिनेता सुनील और मुश्ताक के अपहरण केस में आया नया खुलासा ऐसे की थी किडनैपिंग की साजिश !

Share it now

मेरठ में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ उस पर सनसनीखेज वेबसीरीज बन सकती है। हाल ही में मुंबई में रहने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के नाटकीय अपहरण की घटना चर्चा में आई। उनके किडनैपर्स ने आश्‍चर्यजनक तौर पर उन्‍हें 20 हजार देकर, माफी मांगकर छोड़ दिया। हालांकि 8 लाख की फिरौती की रकम से कथित तौर पर गहने खरीद लिए। इसकी जांच हो ही रही थी कि पता चला कि एक और बॉलिवुड एक्‍टर मुश्‍ताक खान का भी लगभग उसी तरह अपहरण हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को अरेस्‍ट किया है।

बदमाशों ने दोनों अभिनेताओं के अपहरण की एक जैसी साजिश रची। मुश्ताक मोहम्मद ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस को शिकायत नहीं दी। आरोपियों ने इसका लाभ उठाते हुए कॉमेडियन सुनील पाल को भी जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने दोनों को बिल्कुल एक जैसे तरीके से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों को ऑनलाइन एडवांस दिया गया और फ्लाइट के टिकट भी बुक कराए। खास बात यह रही है कि मुंबई में मुकदमा दर्ज होने व सराफ के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने पूरे प्रकरण में गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन जब मीडिया में मामला सामने आया तो पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिले की दस टीमों को खुलासे व बदमाशों की तलाश में लगा दिया। सराफ अक्षित सिंघल के यहां से मिली सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को बदमाशों की पहचान में काफी मदद मिली।

बिना सुरक्षाकर्मी इंवेंट में शामिल होने की जानकारी कर फंसाया
जानकारी मिली है कि बदमाशों ने सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद को किसी कार्यक्रम में बिना सुरक्षाकर्मी के शिरकत करने आते-जाते देख लिया था। इसके बाद ही आरोपियों ने अपहरण की साजिश रचनी शुरू कर दी। बदमाशों ने दोनों कलाकारों से संपर्क करने की तरीका जाने के लिए गूगल और यूट्यूब की भी मदद ली। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी की। इसके बाद ही आरोपियों ने दोनों कलाकारों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर दिया।

आपको बता दे की मेरठ में हाईवे स्थित एक ढाबे से उन्हें अगवा कर बिजनौर के होटल में रखा गया। बाद में बदमाशों ने करीब आठ लाख की फिरौती वसूली और आभूषण खरीदे। तीन दिसंबर की रात सुनील पाल को छोड़ दिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसी अंदाज में 20 नवंबर को मुश्ताक मोहम्मद खान का भी अपहरण किया गया था। उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी के एक मकान में रखा गया। आरोपियों के नशे में होने का फायदा उठाकर मुश्ताक भाग निकले थे। उन्होंने शिकायत भी नहीं की। सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर मेरठ ट्रांसफर की। इसके बाद मुश्ताक ने मंगलवार को बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *