भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच तकरार जग-जाहिर है। हसीन जहां मोहम्मद शमी को लेकर सोशल मीडिया पर कई बयान साझा करती रहती हैं। वहीं, वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस बार उनके वायरल होने का कारण मोहम्मद शमी को लेकर कोई बयान नहीं बल्कि उनके मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ियां है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रही है। बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग-अलग रहते हैं। चर्चाएं यहां तक हैं, कि उन्होंने चोरी-छिपे तीसरी शादी कर ली है। आइये आपको बता दे कि आखिर क्या है यह पूरा मामला ?
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह हाथों में चूंडियां और मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। लोगों का यहां तक कहना है कि उन्होंने चोरी-छिपे कहीं तीसरी शादी तो नहीं कर ली हैं? हसीन जहां की इस न्यू ब्राइडल वीडियो देखने के बाद फैंस भी काफी कंफ्यूज हैं।
क्या शमी की वाइफ ने कर ली तीसरी शादी?
फैंस इस वीडियो को देखने के बाद कयास लगा रहे हैं कि हसीन जहां ने चोरी-छिपे तीसरी शादी कर ली हैं, लेकिन आपको बता दें कि, हसीन जहां की ओर से इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिसके बाद यह माना जा सकता है कि उन्होंने यह न्यू ब्राइडल लुक जिसमें वह मांग में सिंदूर और चूड़ी पहने नजर आ रही हैं सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाने के लिए अपनाया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात साल 2012 में हुई। इसके बाद दोनों में मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और आगे चलकर यहीं प्यार में तब्दील हो गया। इसके बाद दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे। हालांकि, शमी की यह शादी ज्यादा नहीं टिक पाई और साल 2018 में दोनों अलग हो गए।
हालांकि, दोनों के बीच अभी भी तलाक नहीं हुआ है। अलग होने के बाद हसीन जहां मोहम्मद शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाती रही हैं। साथ ही दोनों का केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है। हसीन जहां ने शमी के ऊपर घरेलू हिंसा, मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद लगभग शमी का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शानदार वापसी की और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा दिया था।