सलमान खान के जरिए होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक तरफ श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर सभी प्रतियोगियों को दंग कर दिया। साथ ही बतौर टाइम गॉड उन्होंने नॉमिनेशन में भी जबर्दस्त फेरबदल की। हालांकि, अब शो से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शो में मिडवीक एविक्शन हुआ है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्विजय राठी घर से बेघर हो गए हैं। इतना ही नहीं इस वीकएंड एक और प्रतियोगी के बाहर जाने की अटकलें तेज हैं।
इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ शो में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसमें दिग्विजय राठी शो को अलविदा कहने वाले पहले प्रतियोगी बने वही हालिया अपडेट के अनुसार, यामिनी मल्होत्रा घर से बेघर होने वालीं अगली प्रतियोगी हो सकती हैं। यह सारा खेल रैंकिंग लिस्ट पर आधारित है, जिससे पता चलता है कि यामिनी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें सलमान खान के शो से बाहर जाना पड़ा।
इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन ने काफी स्मार्ट गेम खेला, जिसकी वजह से वह टाइम गॉड बन गईं। पावर हाथ में आने के बाद वह न सिर्फ 11वें हफ्ते, बल्कि 13वें हफ्ते तक के लिए सुरक्षित हो गईं, यानी कि कोई भी घरवाला उन्हें नॉमिनेट नहीं कर सकता है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका को छोड़कर सभी नॉमिनेट थे। तजिंदर सिंह बग्गा के बाद इस हफ्ते एक ऐसा शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है, जो फैंस के लिए भी डाइजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल हुआ !
दूर हुए दो दोस्त ‘बिग बॉस 18’ (के प्रोमो वीडियो में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से पूछते नजर आए कि आज बात करेगा? इसपर विवियन डीसेना ने कहा कि जब मुझे लगेगा, तब बात करूंगा। कुछ जरूरी होगा तो बोल दूंगा। एक लाइन में खत्म कर दूं, ‘तू मेरे लिए मायने नहीं रखता।’ इसपर करण वीर मेहरा ने जवाब दिया कि अगर मैं मायने नहीं रखता तो नॉमिनेशन में नहीं आता। मैं बहुत मायने रखता हूं। जो लोग मैटर नहीं करते, वो लोग दिखते नहीं मेरे आगे। ‘बिग बॉस 18’ में करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना से पूछा कि तेरे और मेरे बीच में कितने फोन कॉल हैं। इसपर विवियन डीसेना ने कहा कि तू ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीता था, तब तुझे फोन किया था।