बिग बॉस 18 के मेकर्स ने सबके सामने घुटने टेके,सलमान ने जुदा कर दिया दो दिलों को ?

Share it now

बिग बॉस सीजन में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो के स्ट्रॉंग सदस्य में से एक दिग्विजय राठीको घर के बाहर का रास्ता दिखाया गया। दिग्विजय राठी घर में तो सबके दोस्त थे ही घर के बाहर भी उनके लाखों फैंस हैं। दिग्विजय राठी के जाने से घर में अलग ही माहौल बन गया। एक तरफ जहां चूम दरांग का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं विवियन डिसेना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पीठ पीछे क्या बात कर रहे हैं, आइए आपको बताते हैंदिग्विजय राठी के जाने पर चूम दरांग फुट-फूटकर रोने लगी। चूम से सारा इल्जाम श्रुतिका अर्जुनपर लगाया, जिसे सभी ने मिलकर टाइमगॉड बनाया था। चूम को रोता हुआ देखकर विवियन डिसेना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्राबात करते हैं। विवियन डिसेना कहते हैं ‘साला तुम सोच रहे हो चूम भोली है, भोली नहीं है वो गोली है, बहुत शातिर दिमाग है वो’। ईशा सिंह भी विवियन की बात से सहमत होती है।

आने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें दिखाया गया कि सलमान खान दिग्विजय राठी के इविक्शन पर शॉक्ड हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि इतनी जल्दी उनका घर से सफर खत्म हो जाएगा। सलमान खान ने कहा था कि किसी ने नहीं सोचा था कि तुम इतनी जल्दी बाहर हो जाओगे। फिर भाईजान ने पूछा कि एक बात बता तुम बॉटम 6 में कैसे आ गए। इस दौरान राठी इमोशनल भी हो गए।जब सलमान खान ने राठी से पूछा कि वो बॉटम 6 में कैसे आए तो उस समय उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने कहा कि लोग बड़ी जल्दी बदलते हैं मुझे लगता है। सलमान ने चुम और श्रुतिका से पूछा कि आप दोनों ने क्यों नहीं सोचा कि राठी अपने ग्रुप का है उसे बचाना चाहिए। चुम को तो सिर्फ करणवीर को नंबर 1 लाना था। जब कोई बाहर हो जाते हो तो आप रोते हो दुख होता है, लेकिन जब उसे इविक्ट किया जाता है तब क्यों नहीं उसका साथ देते।सलमान खान ने दिग्विजय राठी से ये भी पूछा की आपके बेघर होने के पीछे किस किस का हाथ है ये खुलकर बताओ तब दिग्विजय ने चुम और करन का नाम लिया !

बीते दिन बिग बॉस 18 से स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी का पत्ता कट गया है। दिग्विजय राठी के जाने से उनके फैंस उदास हैं और लगातार उन्हें शो मएब वापिस लाने की बात कर रहे हैं। वहीं अब लगता है मेकर्स ने फैंस की डिमांड मान ली है और आज रात दिग्विजय राठी को शो में वापिस बुला लिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रोमो सामने नहीं आया है लेकिन, यह बात सच है कि दिग्विजय राठी शो में दोबारा आ जाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *