बिग बॉस 18′ का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार व मजेदार रहा, लेकिन दो सदस्यों पर एविक्शन की गाज गिरी। घर में भारती सिंह,मनारा चोपड़ा आए और घरवालों को खूब हंसाया। वही सलमान खान अपने गुस्से वाले अवतार में नजर आए। कहीं न कहीं सलमान को दिग्विजय सिंह राठी के एलिमिनेट होने का काफी बुरा लग रहा है। सलमान ने दिग्विजय के एलिमिनेशन पर चुन दरांग और शिल्पा शिल्पा शिरोडकर से सवाल किया कि आखिर उन्होंने उसे बचाने के लिए श्रुतिका से बात क्यों नहीं की। ऐसे में अब दिग्विजय का बिग बॉस से जाने के पहले उनका लास्ट मैसेज वायरल हो रहा है, जो उन्होंने घरवालों के लिए बोला।जि हा आपको बता दे की दिग्विजय का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमों में दिग्विजय कहते हैं, ’11 लोग ऐसे जिनसे में बाहर नहीं मिलना चाहूंगा, उन्हें देखना नहीं चाहूंगा। मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल 48 दिन में जीकर आ रहा हूं। मुझे लग रहा है सब एक्टिंग कर रहे हैं। मैं भी खुद के ट्रॉफी उठाते देखना चाहता था। बिग बॉस की ट्रॉफी का अगर कोई हकदार है तो वो….।’ दिग्विजय नाम लेते उससे पहले ही वीडियो एंड हो गया। खैर आने वाले एपिसोड में इस सवाल का जवाब मिल ही जाएगा
आखिर सलमान इन दो कंटेस्टेंट के बीच क्यों डाली फुट है भाई आपको बता दे की खान ने कराया एक टास्क जिसमे विवियन और शिल्पा को जो मन में आये बुरा भला कहना होता है फिर क्या था सलमान ने सबसे पहले शिल्पा और विवियन को बुलाया। उन्होंने विवियन को उकसाने वाला, खुदगर्ज, सेल्फिश, बर्दाश्त से बाहर, इरिटेटिंग और ओवर कॉन्फिडेंट बताया। इसके बाद विवियन ने उन्हें जलनखोर, मैनिपुलेट, झूठी, पीठ पर खंजर घोपना और बर्दाश्त से बाहर बताया। इसके बाद दोनों के बीच में बहस होने लगती है।वही शो में देखने को मिला कि करणवीर काफी गुस्से में नजर आए, उनकी आंखें भी नम थी. इस दौरान उन्होंने शिल्पा और चुम पर अपना गुस्सा निकाला. करण ने चुन से कहा कि तुम बहुत मतलबी हो. अब जो है मुंह पर बोलूंगा. मैं नहीं खेला वो गेम क्योंकि मुझे चुम चाहिए थी. दिग्विजय नहीं खेला वो गेम उसे चुम चाहिए थी और तुम लोगों ने उसके साथ क्या किया. तुम एक लड़के के फ्यूचर के साथ खेल गए. 25 साल का लड़का है, वो यहां तक पहुंचा और वो टॉप 5 में होता बिग बॉस ने खुद बोली है ये बात. बिग बॉस ने बार-बार पूछा भी.
इन 3 कंटेस्टेंट का असली चेहरा आया सामने जी हा ‘बिग बॉस 18’ अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। शो का फिनाले काफी नजदीक है, ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा भी अब सामने आ रहा है। जो कंटेस्टेंट्स अब तक लग रहा था कि शो में ज्यादा कुछ करते हुए नजर नहीं आ रहे वो अचानक गेम में काफी एक्टिव हो गए हैं। और वो है चुम ,श्रुतिका ,शिल्पा सबसे पहले बात करते है चुम दंराग एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो अब शो के टॉप 5 की सबसे मजबूत दावेदार कही जा रही है, लेकिन यही सवाल अगर 1 महीने पहले किया जाता तो चुम के एविक्शन से बचने के भी लाले पड़े हुए थे सबसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स यानी सबसे ज्यादा उम्र वाली कंटेस्टेंट की, बात करते हैं शिल्पा शिरोडकर की। जो अब तक विवियन डीसेना के खिलाफ ना तो कुछ खुलकर बोल रही थीं और ना ही उनके खिलाफ कोई एक्शन करते हुए नजर आई थीं। लेकिन अब शिल्पा ने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं और वो खुलकर अपना गेम खेल रही हैं वही अब बात करते है शुरुआत में श्रुतिका काफी एंटरटेनिंग और चुलबुली लग रही थीं। उनके पास रोने के लिए कम और हंसने के ज्यादा मौके होते थे। श्रुतिका लगातार अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाते हुए भी दिखाई दे रही थीं लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके गेम में भी काफी बदलाव आ गए हैं और अब श्रुतिका भी काफी सीरियस हो गई हैं।