ये 3 खूंखार खिलाड़ी को क्यों किया गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर !

Share it now

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिली है. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. शेड्यूल भी सामने आ चुका है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, इस इस बीच भारत के खेमे से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के 3 बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिसके बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टेंशन बड़ गई है.

टीम इंडिया (Team India) चैपियंस ट्रॉफी से पहले अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. भारतीय टीम के कई मैच विनर खिलाड़ी इस समय किसी ना किसी इंजरी का शिकार है. जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दिक्कते बढ़ सकती है. वहीं दूसरी ओर हेड कोच गौतम गंभीर की पहले से टेंशन में दिख रहे हैं.

अगर, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नॉक आउट मैचों से पहले ही बाहर हो गया तो गंभीर का पत्ता साफ हो सकता है. वहीं 1 या 2 नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है जो इस समय रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं लेकिन, उनका भारतीय स्क्वाड में शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

ये 3 नहीं बन पाए भारतीय टीम का हिस्सा ?
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखना चाहते हैं. क्योंकि, उन्होने पिछले साल वनडे विश्वकप में धमाकेदार बॉलिंग की और 24 विकेट अपने खाते में जोड़े. लेकिन, पैर की सर्जरी कराने के बाद शमी पूरी तरह लय में नहीं दिखे हैं.

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. मगर, उनके घुटने पर दोबारा सूजन आ गई है. जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई के नए सचिव ने सांझा की. इसके अलावा चाइनामैम स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने जर्मनी में सर्जरी कराई थी. वो भी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे है. उन्होंने अभी तक बॉलिंग करना शुरु नहीं किया.

जिससे साफ जाहिर होता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारती टीम का हिस्सा बनने से चूक सकते हैं.इन दोनों खिलाड़ियो के बाद युवा खिलाड़ी रियान पराग भी चोटिल है. ऐसे में बीसीसीआई कुलदीप की जगह युजवेंद्र चहल, रियान की तिलक और शमी की जगह अर्शदीप को चुन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *