सलमान खान ने चाहत के बॉयफ्रेंड किया खुलासा,चाहत की माँ ने सलमान को क्यों दिए 21 लाख कैश ?

Share it now

सलमान खान का कंट्रोवर्सी से लबा लब भरा हुआ ‘बिग बॉस 18’ तेजी से अपने फिनाले वीक और बढ़ रहा है। अब से दो हफ्ते बाद शो के 18वें सीजन को अपना विनर मिल जाएगा। कल घर से कशिश कपूर को सलमान खान के बाहर का रास्ता दिखाया। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स मे शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें नॉमिनेश की आड़ में कंटेस्टेंट एक दूजे से बदला ले रहे हैं। सिर्फ यही नहीं अपनी एक गलती की वजह से एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट होना पड़ गया।आपको बता दे की हर हफ्ते घर में टास्क होता और अब भाई फिनाले आने वाला है तो हर कंटेस्टेंट एड़ी चोटिका जोर लगाए है वही घर में टाइम के तांडव टास्क दिया जिसमे 3 टीम बनाई गई जो समय का हिसाब रखेगा वो इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बच जाएगा। घर में तीन टीम बनाई गई थी पहले में रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन थे। दूसरी टीम में करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरडोकर और चुम दरांग। वहीं तीसरी टीम में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह थे। पहले राउन्ड में करण वीर मेहरा नॉमिनेशन की आड़ में विवियन को उकसाते हुए नजर आए। करण वीर ने ईशा से मैथ्स का सवाल पूछ डाला।प्रोमो में आगे टाइम के तांडव की कुर्सी पर चाहत पांडे बैठती हैं, जिसे देख अविनाश मिश्रा उनसे उनके बॉयफ्रेंड का हाल पूछते हैं। चाहत जवाब में वो अच्छे हैं कह देती है जिसे सुन अविनाश कहते हैं कि मतलब है। इस बीच एक गलती की वजह से चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल नॉमिनेट हो जाते हैं। दरअसल इन तीनों कंटेस्टेंट ने समय की गिनती की थी जिसकी अनुमति बिग बॉस ने नहीं दी थी।

बिग बॉस 18 में इन दिनों चाहत पांडे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जब से सलमान खान ने वीकेंड का वार पर चाहत की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक एनिवर्सरी केक के साथ नजर आ रही हैं, तभी से ही सोशल मीडिया पर लगातार चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर बवाल मचा हुआ है। आखिर कौन है चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड? हर कोई यही जानने में लगा हुआ है। अब खबरों की मानें तो चाहत पांडे के गुजराती बॉयफ्रेंड का पता चल गया है।चाहत पांडे के जिस गुजराती बॉयफ्रेंड का जिक्र बार-बार बिग बॉस 18 में किया जा रहा है, उसका नाम मानस आर शाह है। जी हां, मानस शाह जिनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उन्हें चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है। अब चाहत पांडे ने मानस के बारे में सभी से छुपाकर क्यों रखा हुआ है? इसका जवाब तो उन्हीं के पास होगा।

वहीं दूसरी तरफ चाहत पांडे की मां ने एक बार फिर इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा कि अगर चाहत का कोई बॉयफ्रेंड दिखा दे तो वो 21 लाख रुपये देंगीं। चाहत पांडे की मां ने ये भी दावा किया कि उनकी बेटी को कोई पसंद होगा भी तो वो उसकी शादी कर देंगी फिर चाहे वो दूसरी कास्ट का भी हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *