सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा। इससे पहले शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरे नजर आए हैं, जिनमें टीवी जगत के विवियन डीसेना तथा करणवीर मेहरा भी शामिल हैं। हालांकि इन सब में से एक कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस का विनर भी बन सकता है।बता दें कि बिग बॉस 18 में कुल 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, जिनमें से 5 कंटेस्टेंट ही फिनाले तक जाएंगे। बाकि 4 कंटेस्टेंट पहले ही एविक्ट होने वाले हैं। तो वहीं इस वीक नॉमिनेटेड 3 कंटेस्टेंट में से ऐसा कहा जा रहा है कि चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन एविक्ट हो जाएं क्योंकि रजत दलाल तो एविक्ट नहीं हो सकते हैं। उनको लोग टॉप-3 कंटेस्टेंट के तौर पर देख रहे हैं।
आपको बता दे की कशिश कपूर घर से बाहर हो चुकी हु वही कशिश और चाहत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमे चाहत अपनी सगाई का खुलासा कर रही है जिहा हो गए न शॉकेड जी है भाई चाहत और कशिश की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब लोग मान रहे हैं कि चाहत किसी के साथ इंगेज्ड हैं और कशिश को यह बात इशारों में बता रही हैं। इस वीडियो में चाहत और कशिश डाइनिंग टेबल पर होती है। कशिश चाहत को अविनाश के लिए चिढ़ा रही होती हैं। इस पर चाहत बोलती हैं, ‘क्यूट तो में तुम्हें दिखाऊंगी। इस पर कशिश बोलती हैं, ओह अभी मुँह से निकल गया। इस पर चाहत जवाब देती हैं, मैंने कहां कुछ बोला। कशिश बोलती हैं, में भी उसको देखना चाहूंगी। चाहत हां बोल देती हैं। कशिश चाहत को चिढ़ाने लगती है, अब तो मुंह से निकल गया। में भी समझ गई तू भी समझ गई। चाहत बोलती हैं कि उनके मुंह से नहीं निकला बल्कि जानबूझकर बताया है। उनका मन था बताने का। फिर चाहत बहाने से अपनी रिंग दिखाती हैं। चाहत खुश हो जाती है और इसे इंगेज्ड होने का इशारा समझकर उन्हें गॉड ब्लेस बोलती हैं
महान बनने की चककर में घर के लाडले हो गए फ़ुस्स जि हा भाई बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में आज ‘टिकेट टू फिनाले’ के दो उम्मीदवार विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चुम दरांग (Chum Darang) बने थे। दोनों ने करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा समेत अन्य कंटेस्टेंट्स को हार धूल चटाकर मुकाम हासिल किया था। टास्क के दौरान चुम को चोट लग जाती है ऐसे में विवियन जीत कर ‘टिकेट टू फिनाले’ लेने से मना कर देते हैं। बाद में बिग बॉस ये ऑफर चुम को देते हैं लेकिन वो भी इसे लेने से मना कर देती है। दोनों के इस फैसले को देख बिग बॉस कार्य रद्द कर देते हैं और खूब फटकार भी लगाते हैं। बिग बॉस चुम और विवियन को लताड़े हुए समझाते हैं कि आप लोग ‘टिकेट टू फिनाले’ का महत्व नहीं जानते हैं।अब आगे चलकर देखना दिलचस्प होगा की ‘टिकेट टू फिनाले’ ना लेकर विवियन और चुम को आगे चलकर कोई पछतावा होगा या नहीं। इसी के साथ इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड हैं। बता दें 19 जनवरी को शो का फिनाले होगा जिसमें दर्शकों और मेकर्स को अपना 18वें सीजन का विजेता मिलेगा।