बीजेपी नेता ने सपा महिला विधायक को दी धमकी,अखिलेश को कहा ”टोंटी चोर” !

Share it now

कानपूर में अखिलेश यादव की विधायक नसीम सोलंकी और बीजेपी नेता के बीच का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है..कानपुर में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के एक शख्स ने सपा की सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर बदतमीज़ी की ये बीजेपी का नेता एक तो प्रतिनिधि से बदतमीज़ी कर रहा है दूसरा एक महिला से ऐसी बदतमीज़ी से बात की. उसने ना सिर्फ नसीम सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी दी बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी अपशब्द कहे. इसपर सोलंकी ने कहा कि तुम यहां आओ तुम्हारा इलाज करवा दें, बेवकूफ आदमी. फिलहाल, सपा विधायक ने आरोपी धीरज चड्ढा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि कानपुर में भाजपा नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच हॉट-टॉक का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फ़ोन कर खूब खरी खोटी सुनाई और पीटने की धमकी दी. कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही. मैं तुम्हें पीटूंगा. जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें. बेवकूफ आदमी. एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें. भाजपा नेता धीरज चढ़ा नसीम सोलंकी के बीच दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा नेता ने नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए नजर आए.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद समाजवादी पार्टी नेताओं में नाराजगी देखने को मिली. सपा नेताओं ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई को लेकर थाने में हंगामा किया था. सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने बीजेपी नेता के घर छापेमारी की लेकिन वह घर से फरार हो गया. वहीं, अन्य जगहों पर छामेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी को विनायकपुर से गिरफ्तार किया था.

जाने पहले ऑडियो में क्या था

पहले वायरल ऑडियो में धीरज चड्ढा – नमस्कार बहन जी..धीरज चड्ढा बोल रहा हूं. नसीम – जी बताएं..धीरज – बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया है. इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रही हैं. आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा है, आप विधायक हैं. कम से कम अलाव तो जलवाइए. इस पर नसीम कहती हैं – बहुत जगह जल रहा है. धीरज -आपके घर जल रहा क्या? नसीम कहती हैं – तमीज से बात करो. धीरज – तमीज से आप बात करिये मोहतरमा.

नसीम सोलंकी – हमें फोन ही क्यों करते हो? धीरज – अरे हम फोन इसलिए करते हैं क्योंकि आप जैसे दोगले लोगों ने सिस्टम भ्रष्ट कर रखा है. जनता में त्राहि माम मची है. कल मैंने 100 कंबल बांटे. सब रो रहे हैं. आप घर में अलाव जलवा रहीं. नसीम – पागल हो क्या बे? धीरज – ये शब्द यूज कर रहीं? नसीम – हमसे तमीज से बात करना. तुम बहुत बदतमीज आदमी हो. क्यों फोन करते हो. धीरज – कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे, वोट लेनें मंदिर गई थीं. अलाव जलवाने में दिक्कत आ रही. इसके बाद दोनों के बीच हॉट टॉक बढ़ती है और नसीम कहती हैं अलाव नहीं तुम्हारी चिता न जलवा दें.. बेवकूफ आदमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *