महेंद्र सिंह धोनी को फैंस बहुत चाहते हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज भी धोनी पॉपुलैरिटी के मामले में टॉप पर हैं. धोनी की यही पॉपुलैरिटी कहीं ना कहीं उनके फैंस के लिए बड़ी मुसीबत भी बन रही है क्योंकि उनके नाम पर एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है जो सच में चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैली है कि सरकार धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का ला रही है, जिसमें उनकी तस्वीर भी छपी होगी. जबकि सच्चाई का इससे दूर-दूर तक नाता नहीं है
धोनी के नाम पर फैला 7 रुपये के सिक्के वाला झूठ
धोनी के नाम पर 7 रुपये का सिक्का जारी होने की खबर कोरी अफवाह है, वो बिल्कुल गलत है. प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक में पता चला है कि ये वायरल दावा बिल्कुल गलत है. सरकार ने ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है. पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि 7 रुपये के सिक्के की तस्वीर फर्जी है और और इकोनॉमिक अफेयर्स के डिपार्टमेंट ने ऐसा सिक्का लाने की कोई बात ही नहीं कही है, ना ही भविष्य में ऐसा कोई विचार है.
इस क्रिकेटर के नाम पर जारी हुआ है नोट
धोनी के नाम पर तो कोई सिक्का जारी नहीं हो रहा है लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा है जिसकी तस्वीर नोट पर छपी हुई है. ये खिलाड़ी हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फ्रैंक वॉरेल जो वेस्टइंडीज के पहले अश्वेत कप्तान भी थे. फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर बारबाडोस के नोट पर छपी है. उनकी तस्वीर पांच डॉलर के नोट पर छपी हुई है. वॉरेल ने वेस्टइंडीज के सभी द्वीपों को एकजुट कर उनकी एक टीम बनाई थी. वॉरेल ने वेस्टइंडीज के लिए 51 टेस्ट में 49.48 की औसत से 3860 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 39 शतक जमाए.