करारी हार के बाद निशाने पर आप, क्या आतिशी को लगा है यमुना मैया का श्राप?

Share it now

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 बेहद दिलचस्प रहा…क्योंकि यहां बड़े नेताओं को मुंह की खानी पड़ी हैं….राजधानी में कांग्रेस का सूपड़ा तो पहले ही साफ हो चुका है….क्योंकि इस बार चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट अपने खाते में नहीं कर पाई हैं… औंधे मुंह गिरी आम आदमी पार्टी अब मुश्किलों में आ चुकी है..आप के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से हाथ धो बैठे…वहीं कालकाजी पर आतिशी ने भले ही बाजी मार ली हो लेकिन आप पार्टी के दिग्गज चुनावी इम्तिहान में फेल हो गए….

सीएम पद से इस्तीफा देने गई आतिशी पर एलजी वीके सक्सेना ने यमुना मैया का श्राप लगने की बात कही…जो काफी वायरल हो रहा है….बता दें कि, आतिशी सीएम पद से इस्तीफा देने गई थीं…इस दौरान एलजी वीके सक्सेना ने उनसे कहा था कि, आपको यमुना मैया का श्राप लगा था… आप लोगों को यमुना की सफाई करनी चाहिए थी… और इसको लेकर जरूरी कदम उठाने चाहिए थे.. एलजी ने आतिशी से बातचीत के दौरान यमुना को लेकर हुए आरोप-प्रत्यारोप का भी जिक्र किया… उन्होंने जोर देकर कहा कि, एलजी सचिवालय की तरफ से कई समाधान बताए गए थे… अब इन दावों पर आतिशी या फिर आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं बोला है…

बता दें कि इस बार के दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जनादेश हासिल किया है… पार्टी ने 27 साल का सियासी वनवास खत्म किया है… इस चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है… वहीं आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा… कांग्रेस तो तीसरी बार भी शून्य ही लेकर आई है.. इस चुनाव की खास बात ये रही कि… अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज जैसे तमाम दिग्गजों ने अपनी सीट गंवा दी… इसी वजह से जानकार मान रहे हैं कि, जनता में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा था….

वैसे जिस यमुना सफाई का जिक्र एलजी ने किया है… वो चुनाव के दौरान भी एक बड़ा मुद्दा था… पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि… हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रही है… उनके बयान पर काफी बवाल हुआ था, लेकिन चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि… केजरीवाल को इसका भी नुकसान ही उठाना पड़ा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *