फाइनल हो गया दिल्ली सीएम का नाम ?प्रवेश वर्मा को सौंपी जा सकती है दिल्ली की कमान !

Share it now

दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा ये लगभग तय हो गया है…सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के गढ़ में सेंध मारने वाले प्रवेश वर्मा को दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती हैं…जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस में सहमति बन गई है… दिल्ली में बीजेपी की प्रंचड जीत और शानदार वापसी ने पहले ही लोगों को चौंका दिया है…लेकिन अब सीएम चेहरे को लेकर लोगों में सस्पेंश बरकार है…हालांकि, कहा जा रहा है कि, प्रवेश वर्मा को अरविंद केजरीवाल को हराने का इनाम दिया जायेगा…

दिल्ली की सियासत में प्रवेश वर्मा जायंट किलर बनकर उभरे हैं… उन्होंने यमुना के मुद्दे को उठाया और केजरीवाल के गढ़ में घुसकर उन्हें ही घेर लिया… बीजेपी की लिस्ट में नाम की घोषणा से पहले ही उन्होंने नई दिल्ली सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी… इसका फायदा भी उन्हें मिला और जीत हासिल की… चुनावी रिजल्ट आने के बाद अमित शाह ने उन्हें फोन करके अपने घर पर बुलाया था… माना जा रहा है कि, पार्टी हाई कमान उनपर भरोसा करता है….वहीं आरएसएस सूत्रों के मुताबिक सहमति बनते ही बीजेपी का नेतृत्व प्रवेश वर्मा के नाम पर मुहर लगा देगा…बता दें कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं… इनमें वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी, बंसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं.. हालांकि अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश मुख्खामंत्री की रेस में सबसे आगे आ गए है….

दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है…कहा जा रहा है कि यह मीटिंगों का यह दौर विधायकों में आम सहमति बनाने के लिए हो रहा है.हालांकि, सूत्रों का कहना है कि, पार्टी ने सीएम पद के लिए लगभग चेहरा फाइनल कर लिया है और मीटिंग्स के ज़रिए विधायकों की राय जानने के साथ-साथ एकजुटता बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि इससे पहले मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 20 विधायकों के साथ मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर ये जीत भाजपा के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.. अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, इस बार वे प्रवेश वर्मा से हार गए… इसके बाद प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदारों में शामिल हो गया है…नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों से हराया…

बहरहाल, दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा… प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है…फिलहाल अब देखना ये है कि, क्या बीजेपी केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश को दिल्ली की बागडोर देगी या फिर किसी नए चेहरे को सामने लाकर खड़ा कर देगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *