बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने चुम दरांग को वैलेंटाइन डे पर दिया ख़ास तोहफा और कही रोमांटिक बाते !

Share it now

बिग बॉस 18’ की फेमस जोड़ी चुम और करण को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है। पिछले हफ्ते अरुणाचल पहुंची चुम को करणवीर मिस कर रहे थे जिसकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी। अब दोनों साथ में वैलेंटाइन डे मनाया है जिसकी पोस्ट काफी वायरल हो रही हैं। इस खास पल को चुम ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें दोनों ने रात में सेलिब्रेशन कर रहे हैं।

करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने लगता है अपने रोमांटिक रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। इसकी पुष्टी दोनों के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने से मिलती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दोनों की फोटो और वीडियो में वो एक-दूसरे के काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे पोस्ट को चुम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद शेयर किया है।

चुम के वायरल पोस्ट से एक वीडियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, जिसमें करणवीर मेहरा ने चुम दरांग के लिए अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डोंट केयर, आई लव चुम।” इस पर चुम शर्मा जाती हैं और वह करणवीर को थंब्स अप दिखाती हैं।साथ में करणवीर मेहरा ने भी अपने सोशल मीडिया पर चुम के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में चुम उन्हें गले लगाती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने करणवीर के माथे को चूमा। कैप्शन में करणवीर ने लिखा, “तुम मुझे जहर लगती हो और किसी दिन मैं तुम्हें पीके मर जाऊंगा।” उनकी इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है

कमेंट में फैंस ने लुटाया प्यार
चुम दरांग के पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप दोनों ने प्यार का नया स्टैन्डर्ड सेट कर रहे हैं।” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, आप जैसे कपल बहुत कम होते हैं।”

बिग बॉस 18 में दिखी थी खास बॉन्डिंग
करणवीर और चुम की बॉन्डिंग बिग बॉस 18 के दौरान शुरू हुई थी। शो के दौरान दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती देखी गई। लेकिन फिनाले के बाद जब चुम से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारी दोस्ती घर के अंदर तक सीमित नहीं है, यह बाहर भी जारी रहेगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *