महाकुंभः बिक रही महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने की तस्वीरें ?

Share it now

महाकुम्भ 2025 जिसमें अभी तक करोड़ों लोग ने आस्था की डुबकी लगा ली है लेकिन आपको बता दें प्रयागराज महाकुम्भ से एक बहुत ही गिनवाना और निंदनीय खबर निकल कर सामने आया जी हां अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है.. महाकुंभ जा रही तो ध्यान रखें कोई आपके स्नान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इसे ऑनलाइन बेच सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर टेलीग्राम पर ऐसे वीडियो-फोटो शेयर किए जा रहे हैं.

इस स्टोरी में हम बात करेंगे एक खतरनाक चलन की जिसमें महाकुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. न सिर्फ शेयर किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें बेच कर पैसे भी कमाए जा रहे हैं.

महाकुंभ में पवित्र स्नान करके लौटी किसी महिला को अगर पता लगे कि किसी ने चोरी छुपे उसका घाट पर नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, तो उसके दिल पर क्या गुजरेगी? जाहिर है, उसने इसकी कल्पना तक नहीं की होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. हर दिन लाखों लोग इस महापर्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं और हर हाथ में मोबाइल है. ऐसे में कौन किसकी फोटो ले रहा है, किसका वीडियो बना रहा है, इसका हिसाब रखना आसान नहीं है.

भीड़ के बीच में एक लड़की नदी में स्नान कर रही है. इस बात से बेखबर कि उसका कुर्ता पीछे से उठ गया है. लड़की का वीडियो बना रहा शख्स जानबूझकर काफी देर तक उसके उठे हुए कुर्ते पर फोकस करता है. इसी तरह के वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ‘#mahakumbh2025′, ‘#gangasnan’, और ‘#prayagrajkumbh’ जैसे हैशटैग्स के साथ खूब शेयर हो रहे हैं. खतरनाक बात ये है कि इनमें से कई सोशल मीडिया अकाउंट, लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

लेकिन आपको बता दे इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई निकल कर सामने आई है और बताया जा रहा है कि इनमें से कई वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं. ये न तो कुंभ से संबंधित हैं और न ही प्रयागराज की हैं. लेकिन फिर भी इन्हें कुंभ के नाम पर शेयर किया जा रहा है.कुछ लोग तो ऐसे बेशर्म हैं जिन्होंने इस तरह के वीडियो का बाकायदा कलेक्शन बनाया हुआ है. ऐसे कुछ अकाउंट्स में इस तरह के 50 से भी ज्यादा वीडियो मौजूद हैं

टेलीमेट्रियो टूल के अनुसार, 12 से 18 फरवरी के बीच टेलीग्राम पर “open bathing” यानी “खुले में स्नान” शब्द को सर्च करने वाले लोगों की संख्या में उछाल देखा गया.टेलीग्राम वो प्लेटफॉर्म है जहां कुछ लोग ऐसे वीडियो बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर, हमें दो ऐसे टेलीग्राम चैनल मिले जो खुलेआम इस तरह के वीडियो बेच रहे हैं. वो कहते हैं कि पैसा दो और हम आपको उस टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ देंगे जहां ऐसे वीडियो का विशाल कलेक्शन है. इस तरह के कुछ ग्रुप के नाम हैं- “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group”, और “Open bath videos group”. इनमें से बहुत सारे वीडियो और तस्वीरों में महिलाएं तौलिया लपेट कर कपड़े बदल रही हैं. तस्वीरों में महिलाओं के खुले अंगों को लाल रंग से ढक दिया गया है और ये लालच दिया जा रहा है कि पूरा वीडियो देखने के लिए पैसे देकर हमारे प्राइवेट ग्रुप जॉइन करो.

तो वही दूसरी डीआईजी वैभव कृष्णा का बयान ने कहा है कि सोशल मीडिया पर संगम में स्नान कर रही, कपड़े बदल रही महिलाओं के फोटो और वीडियो अपलोड करने और बेचने वालों के साथ-साथ खरीदने वालों पर भी होगी कार्रवाई. उन्होंने आगे कहा: टेलीग्राम चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चिन्हित किया जा रहा. यह गंभीर अपराध है, हमारी टेक्निकल टीम ऐसे एकाउंट्स के रियल स्टैक होल्डर्स तक पहुंच रही है. सोशल मीडिया की कंपनी से भी मदद ली जा रही है. बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करना गंभीर अपराध है, जिन सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसे फोटो वीडियो अपलोड किए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. टेलीग्राम चैनल से इन फोटो वीडियो के खरीदारों को भी जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *