आखिर क्यों ठुकराया केएल राहुल ने कप्तान बनने का ऑफर बताई ये वजह !

Share it now

चैंपियंस ट्रॉफी से लौटते ही केएल राहुल ने कप्तानी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. राहुल का ये फैसला IPL कप्तानी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने का ऑफर ठुकरा दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने राहुल के सामने कप्तानी करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया.

केएल राहुल का इनकार, क्या अक्षर बनेंगे कप्तान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ने कप्तानी का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा बतौर खिलाड़ी टीम के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं. केएल राहुल के कप्तानी से इनकार करने के बाद अब ऐसे कयास लग रहे हैं कि अक्षर पटेल दिल्ली फ्रेंचाइजी की कमान संभाल सकते हैं. क्योंकि, कप्तानी को लेकर असली जद्दोजहद इन्हीं दो नामों के बीच थी.

दिल्ली से राहुल के जुड़ते ही लगे थे कप्तान बनने के कयास
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. चूंकि राहुल के पास IPL में पहले कप्तानी करने का अनुभव रहा है. 2020-21 में वो पंजाब किंग्स और 2022 से 2024 तक वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे थे. ऐसे में जब वो दिल्ली से जुड़े तो कप्तानी की रेस में उनका नाम सबसे आगे चला.

बतौर खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्ली के ट्रंप कार्ड
लेकिन, अब जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहते हैं, राहुल का ये फैसला भी दिल्ली के लिए काम कर सकता है. IPL में राहुल सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स करने वाले खिलाड़ियों में एक रहे हैं. उन्होंने 2018 से 2024 तक खेले IPL के 7 सीजंस में से 6 में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

राहुल कप्तान नहीं होंगे तो अक्षर का कप्तान बनना तय लग रहा है. मगर समस्या ये है कि उनके पास IPL में राहुल के जैसे कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं रहा है. एक खिलाड़ी के तौर पर तो गेंद और बल्ले से उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है. मगर बतौर कप्तान अभी उन्हें खुद को साबित करना होगा. संभवत: दिल्ली कैपिटल्स ऐसा करने का उन्हें वो मौका दे,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *