CSK vs RCB के बीच IPL 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। क्योंकि पिछले साल जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो चेन्नई को बैंगलोर ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। साथ ही आक्रामक तरीके से जश्न भी मनाया था। इसके बाद से दोनों के बीच एक नई प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी। ताकि वो अपनी जीत की लय को बरकरार रख सकें और इस प्रतिद्वंद्विता को भी जीत सकें। अब इस अहम मैच से पहले बैंगलोर की टीम ने बड़ा दांव चला है और एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री करवा दी है, जिसने 180 विकेट लिए हैं। कौन है ये गेंदबाज, आइए जानते हैं
IPL 2025 के आज के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) आमने-सामने होंगी। इस मैच में आरसीबी अपनी अंतिम 11 में भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकती है। केकेआर के खिलाफ पहले मैच में चोट के कारण वे बाहर हो गए थे। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार वे चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया है। आरसीबी ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो नीचे देखा जा सकता है
भुवनेश्वर कुमार ने 181 विकेट लिए
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अगर भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी करते हैं, तो वे जोश हेजलवुड के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते नजर आएंगे। साथ ही सीएसके के खिलाफ आरसीबी CSK vs RCBकी गेंदबाजी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। मालूम हो कि भुवी एक अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 176 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.56 की इकॉनमी से 181 विकेट लिए हैं। ऐसे में भुवी बैंगलोर की टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।
मथिशा पथिराना नहीं खेलेंगे मैच
CSK की बात करें (CSK vs RCB) तो मथिशा पथिराना चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनके नहीं खेलने पर चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने RCB के खिलाफ मैच से पहले सफाई दी है। मालूम हो कि पथिराना मुंबई के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं खेले थे। आपको बता दें कि पथिराना पिछले कुछ सीजन से एमएस धोनी की टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं।