लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव, पुलिस ने काफिला रोका सपा चीफ बोले-डराना चाहती है BJP

Share it now

ईद के मौके पर सियासत भी उफान पर है. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस पर ईदगाह जाने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने बैरिकेडिंग को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि वर्षों से ईदगाह आ रहा हूं लेकिन ऐसी बैरिकेडिंग मैंने कभी नहीं देखी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ईदगाह पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब आज आ रहा था तब जानबूझकर के पुलिस ने मुझे रोका. ये जानना चाहा कि क्यों नहीं जाने दे रहे हो. उन्होंने कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर के जब बात की तब जाने दिया बड़ी मुश्किल से. अखिलेश यादव ने कहा कि एक गाड़ी जाने दी गई

उन्होंने ये भी कहा कि जब जानना चाहा कि आखिरकार क्यों ऐसा किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था. आखिरकार इसको क्या मानूं, क्या समझूं? अखिलेश यादव ने कहा कि इसको तानाशाही समझूं, इमरजेंसी समझूं? उन्होंने कहा कि इसको ये समझूं कि ऐसा दबाव बनाना चाहते हैं, डराना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों. दूसरों के कार्यक्रम में शामिल न हों.

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि कम से कम मुझे ये बताओ, जानें कितने वर्षों से यहां आ रहा हूं.उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद है कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पहली बार लेकर आए थे. उस दिन से आज तक लगातार आ रहा हूं. ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *