मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. इस सनसनीखेज मामले में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के बारे में अब यह आशंका जताई जा रही है कि वह गर्भवती हो सकती है. जेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट कराने की तैयारी कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ जेल प्रशासन ने इस संबंध में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को एक पत्र भेजा है. पत्र में गाइनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) को जेल भेजने की मांग की गई है ताकि मुस्कान की जांच कराई जा सके और आवश्यकतानुसार उसका गर्भावस्था परीक्षण (प्रेगनेंसी टेस्ट) भी किया जा सके.
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टर को जल्द ही जेल भेजा जाएगा. वह मुस्कान का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी और यदि प्रेगनेंसी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत टेस्ट भी किया जाएगा. जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि मुस्कान न केवल स्वस्थ है, बल्कि नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं.
जेल अधीक्षक वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दरअसल, जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसके स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है. विशेष रूप से अगर कोई महिला पहले से गर्भवती हो या ऐसी कोई संभावना हो, तो जेल प्रशासन उसकी समय-समय पर निगरानी करता है.
वीरेश राज शर्मा बताते हैं कि यह एक नियमित प्रक्रिया है. जब महिला बंदियों की संख्या बढ़ती है तो सामूहिक रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है. मुस्कान के मामले में भी यही किया जा रहा है. सीएमओ को पत्र भेजा गया है. उनके द्वारा भेजी गई महिला डॉक्टर अगर जरूरी समझती हैं, तो प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जाएगा.
जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जाहिर की थी. उसे अब सिलाई-कढ़ाई सिखाई जा रही है और वह धीरे-धीरे इसे सीख भी रही है. जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि मुस्कान ने अभी तक किसी का नाम नहीं लिखा है, न ही किसी प्रकार का चित्र बनाया है, जैसा कि कभी-कभी मानसिक तनाव में कैदी करते हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्थिर है और जेल की सामान्य दिनचर्या में खुद को ढालने की कोशिश कर रही है.
3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े किए गए और उन्हें एक नीले रंग के ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया था. इसके बाद मुस्कान और साहिल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया.