उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस-प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. हत्याकांड के आरोपी ज्ञान सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध कोठरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ डीएम, एसपी की मौजूदगी भी रही.
बताया जा रहा है कि मुन्नू सिंह द्वारा प्रधानी के दौरान अवैध तरीके से अर्जित की गई संपति भी खंगाली जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. बुलडोजर एक्शन के वक्त मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही. खुद डीएम-एसपी भी पहुंचे हुए थे. मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, ना ही किसी ने विरोध-प्रदर्शन किया.
फिलहाल, इस बुलडोजर एक्शन के बाद अधिकारी मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मानने में जुटे हैं. क्योंकि, परिजन शव को रखकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. मामला जिले हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव का है, जहां बीते दिन किसान नेता पप्पू सिंह उनके बेटे अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह सहित तीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 आरोपियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर दस टीमें बनाई गई थीं. अबतक चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं. दो का एनकाउंटर हुआ है.
ट्रिपल मर्डर का आरोप पूर्व प्रधान और उसके साथियों पर लगा है. बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद ही आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया. बताया ये भी जा रहा है कि प्रधानी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी.