किसान के बेटे की 6 महीने की रंग लाई किस्मत,रातो रात पलटी किस्मत गेम में जीते 1 करोड़ रुपये !

Share it now

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में रहने वाले एक किसान परिवार के बेटे ने ड्रीम11 गेम (Dream11 game) में 1 करोड़ रुपये जीतकर सबको चौंका दिया है. छह महीने से क्रिकेट की ऑनलाइन फैंटेसी लीग में टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे युवक को यह जीत एक सपने जैसी लग रही है. फिलहाल युवक का परिवार बेहद खुश है.

जानकारी के अनुसार, मीरगंज गांव के रहने वाले 30 वर्षीय शहजाद ने ड्रीम11 फैंटेसी लीग में अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया था. वह बीते छह महीनों से 500 रुपये में अलग-अलग मैचों के लिए टीमें बनाकर खेल रहे थे. शुरुआत में यह सब कुछ मजाक-मजाक में हुआ, लेकिन अब यही गेम उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ले आया.

बीती रात जैसे ही उन्हें ड्रीम11 की तरफ से 1 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मोबाइल पर मिला, घर में खुशी की लहर दौड़ गई. शहजाद का पूरा परिवार मां, पत्नी, बच्चे और भाई एक साथ रहते हैं, सभी पेशे से किसान हैं या दिहाड़ी मजदूर हैं. ऐसे में यह इनाम उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

गांव में लोग शहजाद के घर बधाई देने पहुंचे. शहजाद ने कुछ दोस्तों के साथ मजाक-मजाक में फैंटेसी गेम में पैसा लगाना शुरू किया था. अब नतीजा यह हुआ कि बीती रात अपनी टीम से वह एक करोड़ के विनर हो गए. ड्रीम 11से जैसे ही मैसेज मोबाइल पर आया, परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. तमाम मित्र बधाई देने आने लगे. शहजाद ने कहा कि वह इस रकम से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे. खेती के लिए नए साधनों की व्यवस्था करना भी प्राथमिकता होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *