राजधानी लखनऊ के सपा कार्यालय में आयोजित हुआ होली ईद मिलन समारोह,अखिलेश यादव ने दिया नारा:‘‘आओ गले मिलें’’!

Share it now

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आज ‘‘आओ गले मिलें’’ कार्यक्रम के तहत होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सभी धर्मों, संप्रदायों और समुदायों के धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर एकता, भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश दिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे. उनके साथ मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव समारोह में उपस्थित रहीं. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं और ईद की मुबारकबाद दी.

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त म्यूजिशियन ब्रायन सिलास ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने पियानो पर लता मंगेशकर और अनुराधा पौडवाल के गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड संगीत की यादगार धुनें प्रस्तुत कीं. अखिलेश यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा, “हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. यहां हर त्योहार मिलजुल कर मनाया जाता है. यही हमारी ताकत है, यही हमारी पहचान है.” उन्होंने इस आयोजन को भाईचारे और सौहार्द का उत्सव बताया.

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर वाराणसी में बना भव्य पक्का घाट, रामनगर किले से खाता है मेल

सद्भाव समारोह में शामिल प्रमुख धर्मगुरुओं और विशेष जनों में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना याकूब अब्बास, मौलाना फजले मन्नान, ज्ञानी गुरमेहर सिंह, विशप जेराल्ड जॉन मथायस, फादर रॉबर्ट क्वाडरस, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी, पंडित रवीन्द्र दीक्षित, उदय प्रताप सिंह (पूर्व सांसद), डॉ. साबिरा हबीब, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. वंदना, ताहिरा हसन सहित अनेक धर्म, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र की हस्तियां मौजूद रहीं.

इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव, रामगोविंद चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, रविदास मेहरोत्रा, अबू आसिम आजमी सहित कई विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और एमएलसी भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *