अयोध्या से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक गेस्ट हाउस में महिलाओं का नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाया जा रहा था. ये गेस्ट हाउस राम जन्मभूमि के वीआईपी दर्शन मार्ग गेट नंबर-3 के सामने स्थित है. आरोप है कि यहां सौरभ नाम का युवक नहाते वक्त बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं का वीडियो बना रहा था. तभी एक महिला ने उसको देख लिया. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जब पुलिस ने सौरभ को पकड़ा तो उसके फोन से कई और अश्लील फोटो और वीडियो मिले. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक महिला श्रद्धालु गेस्ट हाउस के बाथरूम में नहा रही थी. तभी आरोपी सौरभ की परछाई उसे दिख गई. महिला ने देखा कि वह उसका वीडियो बना रहा था. इसपर महिला घबरा गई और चीखते हुए बाथरूम से बाहर निकल आई. आवाज सुनकर गेस्ट हाउस में ठहरे लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर उसे राम जन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया. उसके फोन की जांच की गई तो महिलाओं के नहाते हुए 10 और वीडियो मिले.
पीड़िता ने कहा- “मैं नहा रही थी, तभी अचानक मेरी नजर ऊपर पड़ी तो परछाई दिखाई दी. फिर मैंने देखा कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था. मैं डर गई, चिल्लाई और कपड़े पहनकर तुरंत बाहर की ओर भागी.”
बता दें कि जिस गेस्ट हाउस में यह घटना घटित हुई है, वह राम मंदिर के गेट नंबर-3 से महज 50 मीटर की दूरी पर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग वाराणसी से राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या आए थे. उन्होंने राम मंदिर के पास ही राजा गेस्ट हाउस में 2 कमरे बुक कराए थे. इसी ग्रुप में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिनके नहाते हुए वीडियो आरोपी सौरभ बना रहा था.
फिलहाल, पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना से लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि ऐसी हरकत ना सिर्फ शर्मसार करने वाली है बल्कि स्थानीय व्यापारियों के लिए भी बेहद खराब है.