फिरोजाबाद में हैरतअंगेज मामला मुल्जिम की जगह जज को ही तलाशती रही पुलिस !

Share it now

उत्तर प्रदेश पुलिस का फिरोजाबाद में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें जांच अधिकारी (IO) ने एक अपराधी की जगह जज की तलाश शुरू कर दी. मामला फिरोजाबाद के अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत से जुड़ा है, जहां चोरी के एक मामले में गैरहाजिर चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट व कुर्की के आदेश दिए गए. लेकिन जांच अधिकारी ने मुल्जिम की जगह न्यायिक अपर सिविल जज नगमा खान को तलाशना शुरू कर दिया.

मामला थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत मुकदमा संख्या 2672/2012 सरकार बनाम राजकुमार आदि से जुड़ा है. इसमें थाना उत्तर इलाके का अभियुक्त राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र गनेशीलाल निवासी कोटला रोड, पीके मांटेसरी स्कूल के पास, फ़िरोज़ाबाद लगातार अदालत में अनुपस्थित चल रहा था. न्यायालय ने कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए, लेकिन हाजिर न होने पर न्यायिक अधिकारी नगमा खान द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई करने में आदेश जारी कर दिए.

इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक बनवारी लाल द्वारा अदालत में दाखिल की गई रिपोर्ट में कहा गया कि एनबीडब्ल्यू की तामीली के दौरान नगमा खान को उनके पते पर तलाश किया गया, लेकिन वह वहां नहीं मिलीं. रिपोर्ट में मुल्जिम के स्थान पर न्यायिक अधिकारी का नाम दर्ज देख अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई.

अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नगमा खान ने पुलिस की इस लापरवाही पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने ड्यूटी के प्रति अत्यधिक लापरवाही बरती है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और आईजी आगरा रेंज को पत्र लिखते हुए मामले से अवगत कराया है. साथ ही आदेश की प्रतियां डीजीपी उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को भी भेजने का निर्देश दिया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल 2025 की तिथि नियत की है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया है.

रवि शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) फ़िरोज़ाबाद ने कहा न्यायालय द्वारा राजकुमार पुत्र गणेश जी लाल थाना उत्तर क्षेत्र का एक NBW जारी किया था, जिसमें थाना उत्तर में तैनात दरोगा बनवारी लाल द्वारा अभियुक्त के नाम पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन का नाम लिखते हुए रिपोर्ट लगा दी गई की अभियुक्त यहां नहीं रहती. इस मामले में एसआई बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसमें विभागीय कार्रवाई की जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *