मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर गाज़ीपुर पुलिस ने लगाया 50 हज़ार का इनाम, हुई भगोड़ा घोषित !

Share it now

गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम टॉप पर है. अफशा अंसारी बीते कई सालों से फरार हैं. गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है. दोनों जिलों की पुलिस ने अफशा के सिर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले इन बदमाशों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है.

इस अभियान के तहत जिले की पुलिस हर इनामी अपराधी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने SWAT और सर्विलांस टीमों को विशेष मूवमेंट में लगाया है, जो दिन-रात इन बदमाशों की तलाश में जुटी हैं. इसके साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और आम लोगों से भी सहयोग मांगा गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इन अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम की राशि उन्हें दी जाएगी.

गाजीपुर पुलिस ने जिन इनामी अपराधियों की सूची जारी की है उनमें सोनू मुसहर, बबलू पटवा, छोटे लाल, विभाष पाण्डेय, विरेन्द्र दूबे, विशाल पासी, बिट्टू किन्नर, गोपाल, अंकुर यादव, विनोद यादव, रामचन्द्र कुमार, अशोक यादव, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इमरान, शहजाद खान, मोहम्मद सद्दाम, गौस मोइनुद्दीन अंसारी, राजा कुमार राय, नेऊर, लखींदर, पप्पू, छोटू गोंड, अशोक कुमार, शम्मी, आजाद कुरैशी के सिर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है, जबकि अफशा अंसारी, अंकित राय, प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड के सिर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है.

इस अभियान की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद कर रहे हैं. बता दें कि अफशा अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी सामने नहीं आई थीं. माफिया डॉन और मऊ सीट से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था. उन्हें इलाज के लिए बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया. अफशा और मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल मऊ सीट से विधायक हैं.

अब पुलिस ने अफशा को गाजीपुर का शीर्ष इनामी अपराधी और भगोड़ा घोषित किया है और आम जनता से उन्हें पकड़वाने के लिए सहयोग की अपील की है. गाजीपुर सिटी एसपी ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘गाजीपुर जनपद के कुल 29 गंभीर अपराधियों की सूची जारी की गई है. इनमें हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी शामिल हैं. अफशा अंसारी इस सूची में सबसे ऊपर हैं. अफशा पर गाजीपुर और मऊ दोनों जनपदों से इनाम घोषित है. जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से यह सूची जारी की गई है ताकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *