फतेहपुर में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा अस्थियां लेकर जा रहे ट्रक ने कार को मरी टक्कर चार लोगों की गई जान !

Share it now

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति समेत चार लोगों की जान चली गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब झांसी से एक परिवार प्रयागराज जा रहा था, जहां उन्हें हाल ही में निधन हुए बेटे की अस्थियां गंगा में विसर्जित करनी थीं.

दरअसल, यह भीषण दुर्घटना फतेहपुर के खागा क्षेत्र में एनएच-2 स्थित सुजानपुर क्रॉसिंग के पास हुई. यहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़कियां तोड़कर सभी सवारों को बाहर निकाला. तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरदोई ले जाया गया, जहां एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी, उनकी पत्नी, दामाद और कार चालक शामिल हैं. यह सभी झांसी जिले के निवासी थे. हादसे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनका 12 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जानकारी दी कि परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहा था. मृतक बुजुर्ग के छोटे बेटे की कुछ दिन पहले ओंकारेश्वर मंदिर यात्रा के दौरान नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया था और शनिवार को परिवार गंगा में उसकी अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *