लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आया टीवी जगत ये एक्टर मिली जान से मारने की धमक, इंस्टाग्राम पर आया धमकी भरा मैसेज !

Share it now

सलमान खान के बाद अब एक टीवी एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए कहा कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी थी वैसे ही तेरे घर पर भी मारूंगा. अभिनव को इंस्टाग्राम पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज में आसिम रियाज का भी जिक्र किया गया है.

अभिनव को इंस्टाग्राम पर अंकुश गुप्ता नाम के एक यूजर ने मैसेज भेजा है. मैसेज में लिखा है, “मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. तेरे घर का पता मुझे मालूम है. आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए. जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी वैसे ही तेरे घर पर आकर गोली मारूंगा AK47 से, तेरे घरवाले और तेरे होम गार्ड के लोग पर, 15 लोग लेकर मुंबई पर.”

धमकी देने वाले ने क्या कहा?
मैसेज में आगे ये भी लिखा है, “ये भी पता है कि तू कितने बजे काम पर होता है, शूटिंग पर. तेरे को लास्ट वार्निंग दे रहा हूं. आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज पर आ जाएगा ठीक है. लॉरेंस बिश्वनोई जिंदाबाद. बिश्नोई भाई आसिम के साथ है.” अभिनव शुक्ला को ये मैसेज फिटनेस रिएलिटी शो बैटग्राउंड कंट्रोवर्सी के बाद आया है.

आसिम रियाज और अभिषेक के झगड़े से शुरू हुआ मामला
दरअसल, बैटलग्राउंड की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो गया था. रुबीना दिलैक ने जब झगड़ा रोकने की कोशिश की तो आसिम उनपर भी भड़क गए थे. उसके बाद रुबीना के पति अभिनव ने आसिम पर तंज करते हुए कहा था, “दिमाग न होना और बर्ताव खराब होना क्या खराब फिटनेस की निशानी नहीं है. दिमाग का सही जगह पर होना और आपका बर्ताव सही होना, फिटनेस का सही मतलब होता है.” उसके बाद ये मामला गर्माया और बैटग्राउंड में हुए झगड़े ने कंट्रोवर्सी का रूप ले लिया. वहीं अब आसिम के नाम के साथ अभिनव को धमकी मिली है.

अभिनव शुक्ला का पोस्ट
अभिनव ने इस धमकी भरे मैसेज को लेकर X पर एक पोस्ट किया और लिखा, “मेरी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिली है.” पंजाब पुलिस को टैग करते हुए अभिनव ने लिखा, “धमकी देने वाला चंडीगढ़/मोहाली का लगता है.” अभिनव ने कार्रवाई करने की मांग की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *