बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के संग मुंबई पहुंची एलन मस्क की मां किये सिद्धिविनायक के दर्शन !

Share it now

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसकी वजह से अचानक से वो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि फोटो में उनके साथ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी नजर आ रही हैं.

मेय मस्क, जैकलीन के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. सिद्धिविनायक मंदिर में आए दिन कोई न कोई स्टार दर्शन करने के लिए जाता रहता है. आए दिन वहां से सितारों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. अब जब मेय मस्क भारत आईं तो वो भी जैकलीन के साथ वहां दर्शन करने गईं. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें जैकलीन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी रखा हुआ है

क्या बोलीं जैकलीन फर्नांडिस?
जैकलीन की ही तरह मेय मस्क भी भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने मंदिर पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जैकलीन ने मेय मस्क को अपना दोस्त बताया और कहा कि उनके साथ दर्शन करने जाना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा. मेय मस्क पेशे से डाइटिशियन और राइटर हैं. वो काम के सिलसिले में ही भारत आई हैं.

किताब लॉन्च करने भारत आईं मेय मस्क
मेय मस्क ने ‘अ वुमन मेक्स अ प्लान’ के नाम से एक किताब लिखी है. उसी किताब की लॉन्चिंग के लिए वो भारत आई हुई हैं. वो भारत में अपनी इस किताब का हिंदी वर्जन लॉन्च कर रही हैं. 19 अप्रैल को मेय मस्क का जन्मदिन था. वो 77 साल की हो गई हैं. उन्होंने मुंबई में ही अपना बर्थडे मनाया. बहरहाल, मां के निधन के बाद ये पहली बार है जब जैकलीन फर्नांडिस कहीं बाहर पब्लिक में दिखी हैं. 6 अप्रैल को उनकी मां का निधन हो गया था. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *