मेरठ में नीले ड्रम का खौफ बरकरार पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जहर देने का आरोप !

Share it now

मेरठ में एक बार फिर सौरभ हत्याकांड की तरह ‘नीले ड्रम’ वाली वारदात की परछाई नजर आई है. लोहियानगर निवासी नदीम नामक युवक ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. आरोप है कि पत्नी ने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उसे जहर दिया और सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर जान से मारकर शव को नीले ड्रम में डालने की धमकी दी.

पीड़ित नदीम का कहना है कि उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध है. तीन दिन पहले उसने दवा में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे तत्काल पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक इलाज चला. कुछ के बाद उसे छुट्टी मिल गई. लेकिन नदीम ने घर लौटने से इनकार कर दिया और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

नदीम ने दावा किया कि उसकी पत्नी अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देती रही है और अब खुलेआम कह रही है कि तुझे भी ड्रम में डाल दूंगी. नदीम के अनुसार, सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं. वहीं एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने अब तक जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं की है. अन्य आरोपों की भी गहन जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *