उत्तर प्रदेश के एटा में नाबालिग दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 21 अप्रैल को जैथरा थाने में मामला दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता ने बताया,’बीते 24 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे एटा जिले के रहने वाले लव कुमार और गोरे लाल यादव मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर नोएडा ले गए. उसकी मौसी ने नोएडा में उनके लिए किराए का कमरा बुक कराया, जहां मेरी बेटी के साथ गलत काम किया गया.’
उन्होंने आगे बताया कि जब मेरी लड़की ने विरोध किया तो दोनों ने उससे कहा कि उन्होंने एक वीडियो बना लिया है और वे इसे ऑनलाइन पोस्ट कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि बदल दी गई है और उसमें दिखाया गया है कि वह वयस्क है.
शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने लड़की के साथ मारपीट की और 19 अप्रैल को उसे जैथरा क्रॉसिंग पर छोड़कर भाग गए. भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) (18 वर्ष से कम आयु की महिला से सामूहिक बलात्कार), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(3) (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर आपराधिक धमकी देना), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अलीगंज क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.